24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

नेपाल में क्यों हो रही है इस चीनी महिला की चर्चा, क्या हो पाएगा ‘केपी ओली बचाओ’ मिशन कामयाब

Nepal Politics: भारत विरोधी एजेंडे पर चलने वाले नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सत्ता पर नेपाल में जारी सियासी संकट के बीच चीनी राजदूत होउ यान्की लगातार सुर्खियों में हैं. ऐसे वक्त में जब ये तय है कि केपी शर्मा ओली की कु्र्सी जाएगी तो चीनी राजदूत उन्हें बचाने में जुटी हुई है. वो लगातार कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर रही हैं.

भारत विरोधी एजेंडे पर चलने वाले नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सत्ता पर नेपाल में जारी सियासी संकट के बीच चीनी राजदूत होउ यान्की लगातार सुर्खियों में हैं. ऐसे वक्त में जब ये तय है कि केपी शर्मा ओली की कु्र्सी जाएगी तो चीनी राजदूत उन्हें बचाने में जुटी हुई है. वो लगातार कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर रही हैं. नेपाल की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यान्की ओली को सत्ता में बनाए रखने के लिए विरोधी खेमे के नेताओं को मनाने में लगी हुई हैं.

नेपाल में अब इसे लेकर तीखे सवाल उठने लगे हैं.मंगलवार को काठमांडू स्थित चीनी दूतावास के पास नेपाल के छात्र-छात्राओं ने चीन विरोधी पोस्टर लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. नेपाली छात्रों ने चीनी राजदूत होउ यान्की के नेपाल की राजनीति में हस्तक्षेप करने के खिलाफ मार्च निकाला. दरअसल नेपाल के पीएम केपी ओली अपनी ही पार्टी में खराब प्रशासन के आरोपों के कारण घिर गए हैं, उनसे इस्तीफे की मांग की जा रही है.

Also Read: नेपाल में सियासी संकट जारी, पीएम ओली की कुर्सी बचेगी या जाएगी? 10 जुलाई को फैसला

हाल ही में नेपाली पीएम ओली ने नेपाल का नया नक्शा संसद में पास करवा दिया, जिसमें भारत के तीन हिस्सों को अपना बताया गया है. पीएमओली पर बढ़ते दबाव के बीच चीनी राजदूत ने नेपाली नेताओं के साथ बैठकें की है. हालांकि ऐसे विवादों से राजदूत का कोई वास्ता नहीं होता है लेकिन फिर भी अपनी मीटिंग्स के कारण वह एक बार फिर से चर्चा में हैं.

इससे पहले अप्रैल के अंत में और मई की शुरुआत में सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के नेताओं के साथ कई बैठकें कीं थी, जब पार्टी में आंतरिक दरार सार्वजनिक हो गई और ओली को हटाने की मांग की जा रही थी. यांकी को कुछ लोग ओली करीब मानते हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का यह भी मानना है कि चीन ने विभिन्न कम्युनिस्ट नेताओं को सत्तारूढ़ पार्टी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पिछले हफ्ते, 5 जुलाई को होउ यांकी ने राष्ट्रपति बिद्या भंडारी से मुलाकात की थी. चीनी राजदूत का इस कदर नेपाल की राजनीति में सक्रिय होना हर किसी को चौंका रहा है.

लोकप्रिय नेपाली गीत पर डांस

बीते कुछ समय से नेपाल में चीनी राजदूत होउ यांकी खूब चर्चा में हैं. कई लोगों का कहना है कि नेपाल के चीन की ओर झुकते रिश्तों के पीछे इसी चीनी महिला राजदूत का योगदान है. बीते दिनों होउ यांकी तब चर्चा में आयी थी जब नेपाल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर काठमांडू में चीनी दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम में होउ यांकी को लहंगा-चोली में देखा गया था और उन्होंने एक लोकप्रिय नेपाली गीत पर नृत्य किया था. नेपाल के पीएम केपी ओली के रुख में भारत के लिए आये बदलाव के पीछे कई लोग चीनी महिला राजदूत का योगदान बता रहे हैं. भारत में भी सोशल मीडिया पर यांकी खूब चर्चा का विषय रही हैं.

Posted By: Utpal kant

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें