15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘अपोलो मिशन’ के 50 साल बाद चंद्रमा के चक्कर लगाएगा मानव, NASA ने चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा की

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने उन चार अंतरिक्ष यात्रियों के नाम की घोषणा की जो अगले साल के अंत तक चंद्रमा के चारो ओर चक्कर लगाकर धरती पर वापस लौटेंगे. ‘अपोलो मिशन’ के 50 साल से ज्यादा समय के बाद कोई इंसान चंद्रमा तक जाएगा. NASA ने 1968 से 1972 तक 24 अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर भेजा था.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सोमवार को उन चार अंतरिक्ष यात्रियों के नाम की घोषणा की जो अगले साल के अंत तक चंद्रमा के चारो ओर चक्कर लगाकर धरती पर वापस लौटेंगे. इन अंतरिक्ष यात्रियों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. इन अंतरिक्ष यात्रियों में तीन अमेरिकी और एक कनाडाई हैं.


अपोलो मिशन के 50 साल बाद कोई इंसान चंद्रमा तक जाएगा 

इन भावी अंतरिक्ष यात्रियों के नाम की घोषणा ह्यूस्टन में एक कार्यक्रम के दौरान की गई. ‘अपोलो मिशन’ के 50 साल से ज्यादा समय के बाद कोई इंसान चंद्रमा तक जाएगा. अपोलो मिशन के दौरान, नासा ने 1968 से 1972 तक 24 अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर भेजा था.

नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने दी जानकारी 

नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने कहा, ‘‘यह मानवता का दल है.’’ चार अंतरिक्ष यात्री नासा के ‘ओरियन कैप्सूल’ से उड़ान भरने वाले पहले व्यक्ति होंगे, जो 2024 के अंत से पहले केनेडी स्पेस सेंटर से ‘स्पेस लॉन्च सिस्टम रॉकेट’ प्रक्षेपित करेंगे. नासा ने बताया कि इन चार अंतरिक्ष यात्रियों में अमेरिका की क्रिस्टीना कोच, कनाडा के जेरमी हेनसन, अमेरिकी नागरिकों विक्टर ग्लोवर और रिड वाइसमैन शामिल हैं.

चांद के चारों चक्कर लगाकर धरती पर वापस लौटेगा मानव दल 

इनमें से हेनसेन को छोड़ बाकी पहले भी अंतरिक्ष में जा चुके हैं. ये अंतरिक्ष यात्री चांद की कक्षा में नहीं जाएंगे, बल्कि चांद के चारों चक्कर लगायेंगे और इसके बाद धरती पर वापस आ जाएंगे. ग्लोवर ने कहा, ‘‘यह एक बड़ा दिन है. हमारे पास जश्न मनाने के लिए बहुत कारण है.

भाषा इनपुट के साथ

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel