27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मुश्किल में ललित मोदी, पूर्व भारतीय मॉडल ने ब्रिटेन की अदालत में दर्ज कराया केस, लगाये ये संगीन आरोप

lalit modi latest news: ललित मोदी के खिलाफ यह मुकदमा गुरप्रीत गिल माग ने दर्ज करायी. गुरप्रीत गिल माग भारत की मॉडल रह चुकी हैं, जो अब निवेशक हैं.

लंदन: भारत छोड़कर ब्रिटेन (Britain) में रह रहे बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व सदस्य और क्रिकेट के बेहद रोमांचकारी और लोकप्रिय फॉर्मेट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संस्थापक ललित मोदी (Lalit Modi) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. भारत में कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए उन्होंने देश छोड़ दिया, लेकिन कथित धोखाधड़ी और अनुबंधन का उल्लंघन करने के एक मामले में लंदन की हाईकोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

कौन हैं गुरप्रीत गिल माग?

ललित मोदी के खिलाफ यह मुकदमा गुरप्रीत गिल माग ने दर्ज करायी. गुरप्रीत गिल माग भारत की मॉडल रह चुकी हैं, जो अब निवेशक हैं. ललित मोदी के खिलाफ गुरप्रीत ने सिर्फ मुकदमा ही दर्ज नहीं कराया है. मोदी से लाखों डॉलर के मुआवजे की मांग भी की है.

गुरप्रीत की शिकायत पर कोर्ट ने की सुनवाई

जज मुरे रोसेन क्यूसी की अगुवाई में इस सप्ताह चांसरी डिवीजन में यह तय करने के लिए सुनवाई शुरू हुई कि क्या ललित मोदी ने अप्रैल 2018 की विश्वव्यापी कैंसर उपचार परियोजना के लिए झूठे अभ्यावेदन दिये. मोदी ने लिखित सबूतों के जरिये इन आरोपों को खारिज किया है. बाद में इस मामले की सुनवाई के दौरान उनके मौखिक अभ्यावेदन देने की भी संभावना है.

Also Read: IPL New Team: ‘सट्टा लगाने वाली कंपनियां खरीद सकती हैं आईपीएल टीम’…ललित मोदी ने BCCI पर लगाया गंभीर आरोप
दुबई में ललित मोदी ने रखा आकर्षक निवेश का प्रस्ताव

अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, गुरप्रीत गिल माग के मालिकाना हक वाली ‘क्वांटम केयर लिमिटेड’ ने ललित मोदी की कैंसर देखभाल से जुड़ी कंपनी ‘आयन केयर’ के लिए दुबई में ‘फोर सीजन्स होटल’ में एक आकर्षक निवेश प्रस्ताव रखा था. अदालत से कहा गया, ‘गुरप्रीत माग और उनके पति डेनियल माग ने कहा कि मोदी ने उन्हें बैठक के दौरान सूचित किया था कि कई जाने-माने और प्रभावशाली लोगों ने ‘आयन केयर’ के ‘संरक्षक’ के रूप में काम करने और उसके प्रबंधन में भागीदारी करने पर सहमति जतायी है. करीब 26 करोड़ डॉलर की वित्तीय प्रतिबद्धता भी जतायी है.’

ललित मोदी ने गुरप्रीत से 20 लाख डॉलर निवेश को कहा

गुरप्रीत ने कहा है कि ललित मोदी ने उन्हें बताया था कि कई प्रभावशाली लोग एवं जानी-मानी हस्तियां आयन केयर का ‘ब्रांड एम्बेसेडर’ बनने पर सहमत हैं. लंदन में रहने वाले ललित मोदी से सामाजिक रूप से परिचित गुरप्रीत गिल माग से 20 लाख डॉलर निवेश करने को कहा गया. गुरप्रीत की कंपनी ‘क्वांटम केयर’ ने 14 नवंबर, 2018 को 10 लाख डॉलर निवेश किये और शेष 10 लाख डॉलर निवेश नहीं किये गये, क्योंकि आयन केयर का कारोबार कभी शुरू ही नहीं हुआ.

गुरप्रीत ने लगाया बिजनेस में नुकसान का आरोप

गुरप्रीत ने कहा कि इससे उन्हें नुकसान हुआ है, क्योंकि आयन केयर के लिए दिया गया धन वह किसी और कारोबार में निवेश नहीं कर पायीं. गुरप्रीत के वकील ने कहा, ‘क्वांटम ने आरोप लगाया कि अप्रैल 2018 की बैठक के दौरान ललित मोदी द्वारा दिये गये अभ्यावेदन झूठे थे और उन्हें जानकारी भी थी कि वे झूठी बातें हैं या उन्होंने ये अभ्यावेदन करते समय लापरवाही बरती.’

Also Read: ललित मोदी को फेमा मामले में पांच लोगों से जिरह की अनुमति देने के हाईकोर्ट के आदेश पर शीर्ष अदालत ने लगायी रोक
आईपीएल घोटाला के बाद लंदन भागे ललित मोदी

ललिलत मोदी की ओर से अदालत में दर्ज अभ्यावेदन के अनुसार, उनकी पत्नी मीनल को मुहैया कराये गये कैंसर के उपचार के बाद उनके मन में ‘आयन केयर’ के कारोबार का विचार आया था. मीनल का दिसंबर, 2018 में निधन हो गया था. वह पहले कैंसर से पीड़ित रहीं थीं. ललित मोदी ने कहा कि उनका कारोबार सफल नहीं हो सका, लेकिन ऐसी कोई शिकायत नहीं है कि इस कारोबार का मॉडल या उसकी प्रौद्योगिकी को ‘गलत तरीके से प्रस्तुत’ किया गया. मोदी आईपीएल से जुड़े घोटालों एवं विवादों के बीच वर्ष 2010 में भारत से लंदन चले गये थे.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें