इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी (Italian Prime Minister Mario Draghi) ने विश्वास मत में सत्तारूढ़ गठबंधन के मुख्य सहयोगी दलों के हिस्सा नहीं लेने के बाद आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने इस्तीफे के जरिये देश में जल्द चुनाव कराए जाने की संभावना के संकेत दिये हैं. वहीं, इस नाजुक समय में इटली और यूरोप के लिए अनिश्चितता का नया दौर शुरू हो गया है. द्रागी ने क्विरिनाले पैलेस में सुबह हुई एक बैठक के दौरान राष्ट्रपति सर्गियो मैत्तरेला को अपना इस्तीफा सौंपा. मैत्तरेला के कार्यालय ने बताया कि राष्ट्रपति ने इस घटनाक्रम के बाद द्रागी सरकार को कार्यवाहक सरकार के तौर पर काम करने कहा है. राष्ट्रपति ने पिछले सप्ताह द्रागी का इस्तीफा खारिज कर दिया था.
मारियो द्रागी की राष्ट्रीय एकता वाली सरकार आज उस समय बिखर गयी, जब दक्षिणपंथी, वामपंथी और पॉपुलिस्ट (लोकलुभावन वादे करने वाले) दलों के उनके गठबंधन सहयोगियों ने विधायिका को उसका कार्यकाल पूरा करने देने और कोविड-19 महामारी से उबरने के लिए यूरोपीय संघ द्वारा वित्त पोषित कार्यक्रम के लिए एक साथ आने की प्रधानमंत्री की अपील ठुकरा दी. इसके बजाय मध्य-दक्षिणपंथी दलों फोर्जा इतालिया और लीग तथा पॉपुलिस्ट 5-स्टार मूवमेंट ने सीनेट में विश्वास मत का बहिष्कार किया, जो द्रागी की 17 महीने की सरकार के साथ उनका गठबंधन खत्म होने का स्पष्ट संकेत है.
Also Read: America-Ukraine: डोनबास में युद्ध के बीच यूक्रेन को सैन्य सहायता देगा अमेरिका, मिलेंगे ये रॉकेट सिस्टम्स
द्रागी ने मैत्तरेला के इस्तीफा देने से पहले संसद के निचले सदन ‘चैम्बर ऑफ डिप्युटीज’ में उनसे कहा, इस दौरान एक साथ मिलकर किए गए सभी कामों के लिए शुक्रिया. वहीं, इटली के अखबारों ने बढ़ती महंगाई और ऊर्जा की कीमतों से निपटने, यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध और अर्थव्यवस्था में नयी जान फूंकने के लिए 200 अरब यूरो की यूरोपीय संघ की निधि के शेष हिस्से को हासिल करने के लिए आवश्यक सुधारों को लेकर एक स्वर में अपनी नाराजगी जतायी. ‘ला स्टेम्पा’ अखबार ने शीर्षक में लिखा, ”शर्मनाक”. ला रिपब्लिका ने लिखा, इटली के साथ विश्वासघात किया गया. कोरेरा डेला सेरा ने कहा, ”द्रागी सरकार की विदाई”. (भाषा)