13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Israel Hamas War: आसान नहीं था आयरन डोम को चकमा देना, हमास ने ऐसे तोड़ा इजराइल का रक्षा कवच

Israel Hamas War Updates: फिलिस्तीन की ओर आने वाले रॉकेट को इजराइल का आयरन डोम हर बार नेस्तनाबूद कर देता है. इस बार हमस ने आयरन डोम की पहले कमजोरी पकड़ी फिर उसे नाकाम करने का तरीका निकाला.

Israel Hamas War Updates: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच भीषण युद्ध चल रहा है. हमास के ठिकानों पर इजराइल का हमला लगातार जारी है. हमास भी तेल अवीव समेत अन्य इजराइली इलाकों पर रॉकेटों बरसा रहा है. बीते शनिवार (7 अक्टूबर) को हमास ने अचानक जल, थल और वायु तीनों तरफ से इजराइल पर हमला बोल दिया. गाजा पट्टी की ओर से हमास ने हजारों की तादाद में रॉकेट से हमला किया. इस हमले में जो सबसे बड़ी बात सामने आयी वो यह कि इजराइल का खुफिया विभाग मोसाद और रक्षा कवच यानी आयरन डोम बुरी तरह फेल हो गया. मोसाद और आयरन डोम की नाकामी के कारण इजराइल को जान-माल की काफी क्षति हुई, साथ ही उसके साख पर भी बट्टा लगा. ऐसे में सवाल है कि दुनिया की सबसे तेज-तर्रार खुफिया विभागों में से एक मोसाद और आयरन डोम सिक्यूरिटी सिस्टम फेल कैसे हो गया.

Undefined
Israel hamas war: आसान नहीं था आयरन डोम को चकमा देना, हमास ने ऐसे तोड़ा इजराइल का रक्षा कवच 4

आयरन डोम और मोसाद पर सवाल
जिस आयरन डोम की पूरी दुनिया में वाहवाही होती है और दुनिया जिस खुफिया विभाग की तारीफ करते नहीं थकते वो दोनों अचानक फेल कैसे हो गये. इजराइल का इतना पुख्ता सिक्युरिटी सिस्टम अचानक से फेल कैसे हो गया. फिलिस्तीन की ओर से दागे गये जिन रॉकेटों को आयरन डोम हवा में ही उड़ा देता था वो इजराइली जमीन पर मौत का तांडव कैसे कर पाये. इजराइल की आंख, कान और नाक समझे जाने वाले मोसाद को हमास के इरादों की भनक तक कैसे नहीं लगी. इजराइल समेत पूरी दुनिया अचरज कर रही है कि इतनी बड़ी साजिश का इजराइल को पता कैसे नहीं चला.

Undefined
Israel hamas war: आसान नहीं था आयरन डोम को चकमा देना, हमास ने ऐसे तोड़ा इजराइल का रक्षा कवच 5

कैसे फेल हुआ आयरन डोम
फिलिस्तीन की ओर आने वाले रॉकेट को इजराइल का आयरन डोम हर बार नेस्तनाबूद कर देता है. इस बार हमस ने आयरन डोम की पहले कमजोरी पकड़ी फिर उसे नाकाम करने का तरीका निकाला. आम तौर पर  आयरन डोम ऊंचाई से आने वाले रॉकेट को पहले ही डिटेक्ट कर लेता है और उसे हवा में ही नष्ट कर देता है. लेकिन बहुत नीचे से आने वाले चीजों को यह आसानी से डिटेक्ट नहीं कर पाता. आयरन डोम की इस कमजोरी को ताड़कर हमास ने हमले में ग्लाइडर और ऐसे ड्रोन का इस्तेमाल किया जो नीचे से उड़ान भर सके.  

एक साथ दागे हजारों रॉकेट
इसके अलावा हमास ने इजराइल की ओर एक साथ 5000 से ज्यादा रॉकेट दाग दिया. एक साथ इतने रॉकेट को आयरन डोम डिडेक्ट नहीं कर पाया और हमास के रॉकेट ने इजराइल की जमीन पर जमकर  तबाही मचाई. हालांकि इजराइल का यह एयर डिफेंस सिस्टम काफी मजबूत है. और दुश्मन देशों की ओर से आने वाले 90 फीसदी रॉकेट को हवा में ही नष्ट कर देता है. हर बार हमस के साथ युद्ध में आयरन डोम उसके रॉकेट और ड्रोन को हवा में नष्ट कर देता है लेकिन इस बार हमास ने उसकी काट निकाली और आयरन डोम को चकमा देकर इजराइल में तबाही मचाने में कामयाब रहा.

Also Read: और भीषण होगी लड़ाई! अमेरिका से इजराइल पहुंचे आधुनिक हथियार… गाजा पट्टी में छाया अंधेरा
Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel