26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

WHO की चेतावनी के बीच अच्छी खबर- कंप्यूटर आधारित मॉडल से कोविड-19 के प्रसार को कम करने की मिली जानकारी

‘साइंटिफिक रिपोर्ट’ में प्रकाशित रिसर्च रिपोर्ट में कनाडा के ओंटारियो प्रांत में कोविड-19 के हालिया मामलों और ओंटारियो कोविड-19 वैज्ञानिक परामर्श सारणी के आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया.

टोरंटो (कनाडा)/जिनेवा: कोरोनावायरस (Coronavirus Pandemic) के लगातार सामने आ रहे नये-नये वैरिएंट के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसके और वैरिएंट के सामने आने की चेतावनी दी है, तो कुछ वैज्ञानिकों ने अच्छी खबर भी दी है. कनाडा में शोधकर्ताओं ने कंप्यूटर आधारित एक मॉडल विकसित किया है, जिससे कोरोनावायरस के विभिन्न स्वरूपों (Variants of Coronavirus) के प्रसार को धीमा करने के सर्वोत्तम तरीकों की जानकारी मिली है.

इन पहलुओं पर किया गया रिसर्च

वाटरलू विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने अध्ययन में कोविड-19 (Covid19) के संक्रमण के मामलों और अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या का विश्लेषण किया और इसमें टीकाकरण दर, मास्क के इस्तेमाल, लॉकडाउन, टीका लेने के बाद संक्रमण होने के मामले जैसे कुछ और पहलुओं पर गौर किया.

कोरोना के किसी वैरिएंट को समझने में मदद करेगा स्टडी

रिसर्च मैगजीन ‘साइंटिफिक रिपोर्ट’ में प्रकाशित रिसर्च रिपोर्ट में कनाडा (Canada) के ओंटारियो प्रांत (Ontario Province) में कोविड-19 के हालिया मामलों और ओंटारियो कोविड-19 वैज्ञानिक परामर्श सारणी के आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया. वाटरलू विश्वविद्यालय (Waterloo University)में प्रोफेसर अनीता लेटन (Anita Layton) ने कहा, ‘असल में हम मॉडल का निर्माण तब कर रहे थे, जब ओंटारियो में डेल्टा स्वरूप (Delta Variant) के ज्यादा मामले आ रहे थे. हमने ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) पर भी इस मॉडल का अध्ययन किया. यह मॉडल आगामी किसी भी स्वरूप के प्रसार को समझने के लिए मददगार है.’

Also Read: Covid19 Update: सप्ताह में कोविड-19 के 1.9 करोड़ मरीज मिले, नये मामलों में 17% की गिरावट, WHO की रिपोर्ट
शोध के फायदे

शोध करने वाले वैज्ञानिकों ने कहा कि यह मॉडल दिखा सकता है कि टीकाकरण का किस तरह का स्तर कहां होना चाहिए या नये स्वरूप के खतरे को कम करने के लिए किस तरह के प्रतिबंध आवश्यक हैं.

डब्ल्यूएचओ ने दी चेतावनी

इससे पहले, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक शीर्ष अधिकारी ने चेताया कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट इसका अंतिम स्वरूप नहीं होगा. अन्य नये स्वरूप के सामने आने की अत्यधिक संभावना है. WHO के आधिकारिक सोशल मीडिया मंच पर मंगलवार को आयोजित सवाल-जवाब के एक सत्र के दौरान संगठन के कोविड-19 तकनीकी दल की मारिया वान केरखोव ने कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी ओमिक्रॉन के चार अलग-अलग रूपों पर नजर बनाये हुए है.

‘वाइल्ड कार्ड’ हैं वायरस के ये स्वरूप

मारिया ने कहा, ‘हम इस वायरस के बारे में अब काफी कुछ जानते हैं, हालांकि, हम सब कुछ नहीं जानते. मैं बिल्कुल साफ तौर पर कहूं, तो वायरस के ये स्वरूप ‘वाइल्ड कार्ड’ हैं. ऐसे में हम इस वायरस पर लगातार बारीकी से नजर बनाये हुए हैं, जिस तरह इसमें बदलाव होते हैं और जिस तरह ये रूप बदलता है. हालांकि, इस वायरस में बदलाव की अत्याधिक संभावनाएं हैं.’

ओमिक्रॉन सबसे चिंताजनक स्वरूप

उन्होंने कहा, ‘ओमिक्रॉन’ सबसे ताजा चिंताजनक स्वरूप है और ये अंतिम चिंताजनक स्वरूप भी नहीं होगा. ऐसे में हमें एक बार फिर से ना केवल टीकाकरण का दायरा बढ़ाना होगा, बल्कि प्रसार की रोकथाम के उपायों का पालन सुनिश्चित करना होगा.’

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें