32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकियों को धन उपलब्ध कराने से रोकने के मामले में जी-20 के सदस्य देशों को मानदंड प्रस्तुत करना चाहिए : FATF

नयी दिल्ली : कोविड-19 महामारी के खिलाफ दुनिया के शीर्ष ताकतवर देशों के नेताओं ने एकजुट होकर लड़ने के आह्वान के साथ जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई. शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन एफएटीएफ के अध्यक्ष डॉ मार्क्स प्लेयर ने वैश्विक प्रतिक्रिया का नेतृत्व करने के जी-20 प्रयासों पर अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ विचार साझा किया.

नयी दिल्ली : कोविड-19 महामारी के खिलाफ दुनिया के शीर्ष ताकतवर देशों के नेताओं ने एकजुट होकर लड़ने के आह्वान के साथ जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई. शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन एफएटीएफ के अध्यक्ष डॉ मार्क्स प्लेयर ने वैश्विक प्रतिक्रिया का नेतृत्व करने के जी-20 प्रयासों पर अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ विचार साझा किया.

जी-20 शिखर सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय संस्था वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) के अध्यक्ष मार्क्स प्लेयन ने कहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग को रोकने के मामले में जी-20 देशों को मानदंड प्रस्तुत करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कई देशों की वित्तीय प्रणाली ऐसी हे कि मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादियों को धन उपलब्ध कराने को बढ़ावा मिल रहा है. साथ ही कहा कि जी-20 के सदस्य देशों ने इस पर रोक लगाने को लेकर प्रभावी कदम नहीं उठाये हैं.

वहीं, एफएटीएफ के अध्यक्ष मार्क्स प्लेयर ने एक आलेख में भी कहा है कि कार्रवाई नहीं किये जाने से संगठित अपराधी मानव तस्करी और नशीले पदार्थों, हथियारों और वन्य जीवों की तस्करी में लिप्त हो जायेंगे और आतंकियों को बढ़ावा मिलेगा.

मालूम हो कि कोविड-19 के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के उद्देश्य से सऊदी अरब के सुल्तान किंग सलमान ने जी-20 का शिखर सम्मेलन आयोजित किया है. कोरोना काल के दौरान यह सम्मेलन वर्चुअल तरीके से आयोजित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें