11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

US: गिरफ्तार हो सकते हैं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प! न्यूयॉर्क सिटी में बढ़ाई गई सुरक्षा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी विदेशी तोहफों को लेकर फंस गए हैं. विदेशी तोहफों की जानकारी छुपाने के आरोप में ट्रम्प कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं, इसी के मद्देनजर न्यूयॉर्क सिटी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

इमरान खान के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी विदेशी तोहफों को लेकर फंस गए हैं. विदेशी तोहफों की जानकारी छुपाने के आरोप में ट्रम्प कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं, इसी के मद्देनजर न्यूयॉर्क सिटी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आशंका जताई जा रही है कि, ट्रम्प की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक हंगामा कर सकते हैं.

ढाई लाख डॉलर के तोहफों की जानकारी छुपाने का आरोप 

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर विदेशों से मिले ढाई लाख डॉलर के तोहफों की जानकारी न देने का आरोप है. दलगत लोकतांत्रिक कांग्रेस समिति की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रम्प और उनके परिवार ने विदेशों से मिले 100 से ज्यादा तोहफों की जानकारी नहीं दी, जिनकी कीमत ढाई लाख डॉलर से ज्यादा है. ट्रम्प 2017 से 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे थे.

इसी तरफ के मामले इमरान खान भी फंसे 

इधर इसी तरह के एक मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान भी बुरी तरह से फंस चुके हैं. इमरान खान 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे. पीएम के तौर पर उन्हें यूरोप और खासकर अरब देशों की यात्रा के दौरान बहुत से कीमती तोहफे मिले थे.आरोप है कि इमरान ने बहुत से तोहफों की तो जानकारी ही नहीं दी, जबकि कई तोहफों को कम कीमत में खरीदकर बाहर जाकर बड़ी कीमत पर बेच दिया. इस पूरी प्रक्रिया को उनकी सरकार ने बकायदा अनुमति भी दी थी.

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel