19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफगान मसले पर UNSC की आपात बैठक में बोले भारत के राजदूत- डर के साए में जी रहे अफगानी पुरुष, महिलाएं व बच्चे

UNSC Meeting On Afghanistan तालिबान के कब्जे के बाद अफगान में बने स्थिति को लेकर UNSC की आपात बैठक जारी है. बैठक में यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने तालिबान से शांति बनाए रखने की अपील की. वहीं, अमेरिका ने कहा कि उसके नागरिकों या मिशन पर अगर कोई भी खतरा हुआ, तो कार्रवाई की जाएगी.

UNSC Meeting On Afghanistan Today अफगान में तालिबान के कब्जे के बाद बने स्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आपात बैठक जारी है. बैठक में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने तालिबान से शांति बनाए रखने की अपील की. वहीं, अमेरिका ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि उसके नागरिकों या मिशन पर अगर कोई भी खतरा हुआ, तो कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक के दौरान भारत के राजदूत टीएस त्रिमूर्ति ने कहा कि अफगान की मौजूदा स्थिति भारत के लिए चिंता का विषय है. टीएस त्रिमूर्ति ने कहा कि अफगानिस्तान में पुरुष, महिलाएं और बच्चे डर के साए में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे सभी लोग अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित है.

भारत की ओर से बैठक में शामिल हुए स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि अफगानिस्तान के एक पड़ोसी के रूप में वहां के लोगों के दोस्त के रूप में देश में मौजूदा स्थिति भारत में हमारे लिए बहुत चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि वर्तमान संकट सामने आने से पहले भारत की ओर से अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से प्रत्येक में विकास परियोजनाएं चल रही थीं. उन्होंने कहा कि हम संबंधित पक्षों से कानून और व्यवस्था बनाए रखने, संयुक्त राष्ट्र के राजनयिक और कांसुलर कर्मियों सहित सभी संबंधितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं.

Also Read: अफगानिस्तान की स्थिति पर बोले पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान, तालिबान ने तोड़ दी गुलामी की जंजीरें
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel