15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंबोडिया में डॉ एस जयशंकर ने यूक्रेनी विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा से की मुलाकात, रूस युद्ध पर की बातचीत

यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने ट्विटर पर कहा कि उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग और यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध को समाप्त करने के तरीकों पर चर्चा की. कुलेबा ने कहा कि जयशंकर और मैं द्विपक्षीय सहयोग और यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध को समाप्त करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए मिले.

नोम पेन्ह : भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने शनिवार को कंबोडिया की राजधानी नोम पेन्ह में अपने यूक्रेनी समकक्ष दमित्रो कुलेबा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेन युत्र के अलावा क्षेत्रीय घटनाक्रम, परमाणु चिंताओं तथा यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध को खत्म करने के तरीकों पर चर्चा की. भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर कंबोडिया की राजधानी में नोम पेन्ह में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन शामिल होने आए हैं. इस सम्मेलन से इतर यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा से मुलाकात की.

भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने गए हैं जयशंकर

यूक्रेनी विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा से मुलाकात के बाद डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा से मिलकर खुशी हुई. हमारी चर्चाओं में रूस के साथ यूक्रेन के संघर्ष में हालिया घटनाक्रम, अनाज निर्यात की पहल और परमाणु चिंताएं शामिल थीं. डॉ एस जयशंकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ कंबोडिया की यात्रा पर गए हुए हैं, जो यहां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं.

जयशंकर ने युद्ध समाप्त करने के तरीकों पर की बात

वहीं, यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने ट्विटर पर कहा कि उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग और यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध को समाप्त करने के तरीकों पर चर्चा की. कुलेबा ने अपने ट्वीट में कहा कि मेरे भारतीय समकक्ष जयशंकर और मैं द्विपक्षीय सहयोग और यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध को समाप्त करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए मिले. मैंने जोर दिया कि रूस को तुरंत घातक हमलों को रोकना चाहिए, यूक्रेन से सभी सैनिकों को वापस बुलाना चाहिए और शांति के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए. हमने वैश्विक खाद्य सुरक्षा पर भी ध्यान केंद्रित किया.

पीएम मोदी ने भी राष्ट्रपति जेलेंस्की से की है बातचीत

बता दें कि भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा नहीं की है और लगातार कहता रहा है कि कूटनीति और बातचीत के जरिए संकट का समाधान किया जाना चाहिए. फरवरी में यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ-साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कई बार बात की. भारत ने यह भी कहा है कि काला सागर के जरिए अनाज निर्यात की पहल के निलंबन से खाद्य सुरक्षा और दुनिया के सामने विशेष रूप से दुनिया के दक्षिणी हिस्से में ईंधन और उर्वरक आपूर्ति चुनौतियों का सामना करने की आशंका है. इस पहल के परिणामस्वरूप यूक्रेन से 90 लाख टन से अधिक अनाज और अन्य खाद्य उत्पादों का निर्यात हुआ.

Also Read: PM Modi In G-20 Summit: शिखर सम्मेलन के लिए इंडोनेशिया जाएंगे पीएम मोदी, भारत को सौंपी जाएगी अध्यक्षता
आसियान-भारत संबंधों की 30वीं वर्षगांठ

इस वर्ष आसियान-भारत संबंधों की 30वीं वर्षगांठ है और इसे आसियान-भारत मैत्री वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन (आसियान) के 10 सदस्य देश हैं, जिनमें ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमा, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं. भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर समेत एक प्रतिनिधिमंडल भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने गए हैं.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel