19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Trump-Zelenskyy Clash : जेलेंस्की को बहस के बाद निकाल दिया गया व्हाइट हाउस से, गुस्से में दिखे ट्रंप

Trump-Zelenskyy Clash : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से हुई बहस के बाद गुस्से में डोनाल्ड ट्रंप नजर आए. जानें ऐसा क्या हुआ?

Trump-Zelenskyy Clash : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस हो गई. इसके बाद व्हाइट हाउस से उनको बाहर निकाल दिया गया. दोनों नेताओं के बीच शुक्रवार को करीब 10 मिनट तक तीखी बहस हुई. 45 मिनट की बातचीत के ये अंतिम 10 मिनट थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

दूसरे कमरे में चले गए थे यूक्रेन के डेलिगेट्स

CNN ने इस संबंध में एक रिपोर्ट दी है. इसके अनुसार, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि बहस के बाद यूक्रेन के डेलिगेट्स ओवल ऑफिस से निकल गए. वे दूसरे कमरे में चले गए थे. पूरे घटनाक्रम के बाद अमेरिकी टीम वहीं रुकी रही. इस दौरान ट्रंप ने उपराष्ट्रपति वेंस, विदेश मंत्री रुबियो और NSA माइक वाल्ट्ज से बात की. बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की बातचीत की स्थिति में नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने माइक वाल्ट्ज और रुबियो को निर्देश दिया कि जाकर खुद जेलेंस्की को मैसेज दे दें कि उनके जाने का वक्त हो गया है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Delimitation : लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?

जेलेंस्की ने फिर से ट्रंप के साथ बात करने की इच्छा जताई

माइक वाल्ट्ज और रुबियो वहां पहुंचे तो जेलेंस्की ने उनसे कहा कि वे चीजों को संभाल सकते हैं. जेलेंस्की ने फिर से ट्रंप के साथ बातचीत करने की इच्छा व्यक्त की, लेकिन उन्हें यह मौका नहीं मिला. दोनों नेताओं की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होनी थी, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया.

ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ बहस के बाद जेलेंस्की ने क्या कहा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के साथ कहासुनी के बाद रिएक्शन दिया. उन्होंने व्हाइट हाउस से रवाना होने के बाद यूक्रेन के समर्थन के लिए ट्रंप और अमेरिका का आभार व्यक्त किया. जेलेंस्की अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना व्हाइट हाउस से रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें : Zelenskyy Reaction : अब होगा थर्ड वर्ल्ड वॉर! डोनाल्ड ट्रंप से नहीं डरते जेलेंस्की

जेलेंस्की ने कहा, “धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद… अमेरिकी राष्ट्रपति, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों का धन्यवाद… यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की आवश्यकता है, और हम बस उसी के लिए काम कर रहे हैं.”

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel