25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus outbreak : जम्मू-कश्मीर में मिला पहला मामला, पीएम मोदी ने दी यह सलाह- ‘नमस्ते’ की आदत डालें

Coronavirus Updates : कोरोना से पीड़ित होने वालों की संख्या एक लाख के पार हो चुकी है. जारी आंकड़ों के मुताबिक, चीन में कोरोना वायरस से शनिवार को 28 और लोगों की मौत हो गयी जिससे इस विषाणु से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,070 पहुंच गयी है.

लाइव अपडेट

कोरोना वायरस के चलते औरंगाबाद पर्यटन क्षेत्र प्रभावित

दुनियाभर में कोरोना वायरस के प्रकोप और हाल ही में भारत में कई लोगों के इससे संक्रमित पाये जाने के मद्देनजर विदेशी पर्यटकों ने अजंता और एलोरा गुफाओं के लिये मशहूर महाराष्ट्र के औरंगाबाद की अपनी यात्राएं रद्द कर दी हैं. भारत में 16 इतालवी पर्यटकों समेत कम से कम 31 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. पर्यटकों की आमद के लिहाज से मार्च का महीना काफी महत्वपूर्ण होता है. इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक अजंता और एलोरा की गुफाएं देखने के लिये आते हैं, जिनमें अधिकतर लोग बौद्ध बहुल देशों के होते हैं. औरंगाबाद पर्यटन विकास फाउंडेशन के प्रमुख जसवंत सिंह ने कहा कि इस साल चीन, दक्षिण कोरिया, जापान और थाईलैंड के पर्यटक समूह औरंगाबाद की अपनी यात्रा रद्द कर चुके हैं, जिसका कार्यक्रम उन्होंने महीनों पहले बना रखा था. सिंह ने बताया कि एहतियात बरतते हुए यूरोप के यात्रियों ने भी विश्व धरोहर स्थलों से दूरी बनाई हुई है.

राजस्थान में इटली जोड़े को छोड़कर सभी संदिग्धों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी

राजस्थान में इटली जोड़े को छोड़कर सभी संदिग्ध लोगों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. मामले को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) रोहित कुमार ने कहा कि अब तक कुल 282 लोगों के नमूनों की जांच की गयी है. इनमें से 280 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव और दो लोगों (इतालवी जोड़े) की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उन्होंने कहा कि अब किसी भी व्यक्ति की जांच रिपोर्ट आनी बाकी नहीं है. इटली के जोड़े को यहां एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फ्लोरिडा में कोरोना वायरस संक्रमित दो लोगों की मौत

अमेरिका के फ्लोरिडा में कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की मौत हो गयी. फ्लोरिडा राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी. फ्लोरिडा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले दोनों लोग लगभग 70 वर्षीय थे और दोनों ने विदेश यात्रा की थी. विभाग ने अपने बयान में कहा कि सेंटा रोसा काउंटी का एक व्यक्ति स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त था. यह भी कहा गया कि जान गंवाने वाला दूसरा बुजुर्ग व्यक्ति फोर्ट मायर्स क्षेत्र का था. इस बीच, फ्लोरिडा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा चार से बढ़कर सात हो गया.

हमें अफवाहों से भी बचना है : पीएम मोदी

जनऔषधि केंद्र के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर भी बात की. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में अफवाहें भी तेज़ी से फैलती हैं. कोई कहता है ये नहीं खाना है, वो नहीं करना है, कुछ लोग चार नयी चीजें लेकर आ जाएंगे कि ये खाने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. हमें इन अफवाहों से भी बचना है. जो भी करें, अपने डॉक्टर की सलाह से करें. और हां, पूरी दुनिया नमस्ते की आदत डाल रही है. यदि किसी कारण से हमने ये आदत छोड़ दी है, तो हाथ मिलाने के बजाय इस आदत को फिर से डालने का भी ये उचित समय है.

जम्मू-कश्मीर पहुंचा कोराना

कोरोना वायरस का कहर अब जम्मू और कश्मीर तक पहुंच चुका है. मामले को लेकर सरकार का कहना है कि जम्मू से 2 संदिग्ध रोगियों की टेस्ट रिपोर्ट मिली है जिसके पॉजिटिव रहने की आशंका है. दोनों मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है. दोनों की हालत स्थिर बतायी जा रही है. खबरों की मानें तो दोनों चिकित्सा सलाह के बाद अस्पताल से चले गये थे. उन्हें वापस लाया गया. इधर, जम्मू-कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रेटर (प्लानिंग) रोहित कंसल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के जम्मू और सांबा जिले के सभी प्राथमिक स्कूलों को 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिये गये हैं. यही नहीं जम्मू-कश्मीर में सभी बायोमेट्रिक अडेंटेंस को 31 मार्च तक तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया गया है.

कोरोना वायरस से अमेरिकी जनता के लिए कुल मिलाकर जोखिम कम है

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि घातक कोरोना वायरस से अमेरिकी जनता के लिए कुल मिलाकर जोखिम कम है. ट्रंप ने अटलांटा रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के मुख्यालय का दौरा करने के बाद शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि मुझे लगता है कि इस स्तर पर, ... अमेरिकी जनता के लिए कुल मिलाकर जोखिम कम है. जॉन्स हॉपकिन्स कोरोना वायरस ट्रैकर के अनुसार अमेरिका में इस वायरस के कम से कम 299 मामले सामने आये है और इससे 14 लोगों की मौत हुई है. चीन जैसे अन्य देशों में इस वायरस से हुई मौतों और मामलों का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में कोरोना वायरस नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि अब, आप दुनियाभर में देखो, मेरा मतलब है अन्य देशों में - दक्षिण कोरिया, इटली और विशेष रूप से चीन में इस वायरस के कई मामले हैं. मैंने यह भी सुना है कि उन स्थानों पर संख्या बढ़ रही है, और मैंने सुना है कि संख्या चीन में बहुत बढ़ रही हैं.

सिंगापुर में 13 नये मामले सामने आये

सिंगापुर में कोरोना वायरस के 13 नये मामले सामने आने के बाद इस जानलेवा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 130 हो गयी है. कोविड-19 के 13 नये मामले शुक्रवार को दर्ज किये गये और इस साल जनवरी में देश में कोरोना वायरस के फैलने के बाद से एक दिन में संक्रमित लोगों की यह सबसे अधिक संख्या है. चैनल न्यूज एशिया की खबर के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट से कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 130 हो गयी है. नये मामलों में से एक व्यक्ति सिंगापुर एयरलाइंस के केबिन क्रू का सदस्य है और एक अन्य शख्स शहर के सबसे बड़े बहुराष्ट्रीय दूरसंचार समूह सिनटेल का एक कर्मचारी है.

Coronavirus Updates : कोरोना से पीड़ित होने वालों की संख्या एक लाख के पार हो चुकी है. जारी आंकड़ों के मुताबिक, चीन में कोरोना वायरस से शनिवार को 28 और लोगों की मौत हो गयी जिससे इस विषाणु से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,070 पहुंच गयी है. चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, इस वायरस के संक्रमण के 99 नये मामले सामने आये है. नये मामलों की संख्या इस वायरस के केन्द्र रहे हुबेई प्रांत के बाहर दर्ज किये गये हैं. उन्होंने बताया कि 25 नये मामले मध्य प्रांत के बाहर दर्ज किये गये हैं. इधर , भारत में कोरोना से ग्रसित मरीजों की संख्या 31 हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने बताया कि थाइलैंड और मलेशिया की यात्रा करने वाला दिल्ली का एक व्यक्ति शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित पाया गया है. मंत्री ने बताया कि 31 में से 15 मरीजों का इलाज गुरुग्राम में चल रहा है, 10 मरीज दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं, एक मरीज तेलंगाना में है, दो मरीज जयपुर में हैं. इन 31 मरीजों में 16 मरीज इटली के निवासी हैं जो हिंदुस्तान घूमने आये थे. 6550 फ्लाइट्स से आये अब तक 6,49,452 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें