14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus: आईसक्रीम निकला कोरोना पॉजिटिव, चीन में मचा हड़कंप, जांच में जुटी टीम

बीजिंग : वुहान से निकले कोरोनावायरस (Coronavirus) ने करीब एक साल से पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. चीन ने काफी हद तक कोरोना वायरस को काबू में कर लिया है. यहां हर दिन आने वाले नये मामलों में काफी कमी आई है. इस बीच चीन में आईसक्रीम में कोरोनावायरस पाये गये हैं. अब तीन तीन आईसक्रीम के सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं. बताया जा रहा है कि आईसक्रीम में इस्तेमाल किया गया मिल्क पाउडर विदेश से आया था.

बीजिंग : वुहान से निकले कोरोनावायरस (Coronavirus) ने करीब एक साल से पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. चीन ने काफी हद तक कोरोना वायरस को काबू में कर लिया है. यहां हर दिन आने वाले नये मामलों में काफी कमी आई है. इस बीच चीन में आईसक्रीम में कोरोनावायरस पाये गये हैं. अब तीन तीन आईसक्रीम के सैंपल पॉजिटिव पाये गये हैं. बताया जा रहा है कि आईसक्रीम में इस्तेमाल किया गया मिल्क पाउडर विदेश से आया था.

चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स की खबर की मुताबिक आईसक्रीम के तीन सैंपल में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसमें इस्तेमाल किया गया मिल्क पाउडर यूक्रेन और न्यूजीलैंड से आया था. जिन आईसक्रीमों के सैंपल में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, उनकी बिक्री पर रोक लगा दिया गया है. इसके साथ ही सभी पुराने और नये स्टॉक की जांच की जा रही है.

अखबार के हवाले से खबरे आ रही हैं कि आईसक्रीम में कोरोनावायरस की पुष्टि का मामला उत्तरी चीन के तियानजीन इलाके का है. आईसक्रीम बनाने वाली कंपनी डैक्विडो फुड कंपनी के कई स्टाफ इन आईसक्रीम के पैकेट्स के संपर्क में आये हैं. इन सभी को कोरेंटिन किया गया है. साथ ही कंपनी में काम करने वाले सभी 1662 स्टाफ को निगरानी में रखा गया है.

Also Read: Corona Vaccine: 100 दिन में 10 करोड़ अमेरिकियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, जो बाइडेन का बड़ा एलान

ग्लोबल टाइम्स की खबर में बताया गया है कि जो भी लोग इन आईसक्रीम के पैकेट्स के संपर्क में आये हैं, उनका टेस्ट कराया जायेगा. साथ ही आईसक्रीम के कारोबार से जुड़े लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया जायेगा. साथ ही उन सभी चीजों के सैंपल भी जांचे जायेंगे जो आईसक्रीम बनाने में उपयोग किये गये हैं. राहत की बात यह है कि कंपनी के कर्मचारियों के टेस्ट में 700 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

विशेषज्ञों का मामना है आईसक्रीम में कोरोनावायरस की पुष्टि का यही मतलब निकाला जा सकता है कोई पॉजिटिव शख्स उनतक वायरस पहुंचा सकता है. साथ ही आईसक्रीम को हमेशा कम तापमान पर रखा जाता है इससे इनमें इनमें ज्यादा दिनों तक वायरस के जिंदा रहने की संभावना रहती है. एक अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि जहां यह आईसक्रीम तैयार हुआ है वहां हाइजीन की कमी होगी.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें