23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chinese Spy Balloon: चीन का दूसरा जासूसी गुब्बारा हुआ स्पॉट, जानें इससे जुड़ी हर डिटेल

बीते कुछ दिनों से चीन के गुब्बारे से जुड़ी कई खबरें आ रही हैं. बता दें कुछ ही दिनों पहले अमेरिका में चीन का एक गुब्बारा देखा गया था जिसे अमेरिकी सेना ने मार गिराया था. पहले गुब्बारे से जुड़ी डिटेल्स अभी पूरी तरह से सामने भी नहीं आयी थी कि, एक दूसरे गुब्बारे की खबरें सामने आने लगी है.

Chinese Spy Balloon: कुछ दिनों पहले अमेरिका के ऊपर चीनी गुब्बारे को उड़ते हुए देखा गया था. इस गुब्बारे के देखे जाने के बाद अमेरिका में हड़कंप मच गया था. अमेरिकी सेना ने इस गुब्बारे को ध्वस्त कर दिया था और अब उसके डूबे हुए हिस्सों को निकालने और उससे जानकारी जुटाने में जुड़ी हुई है. जानकारी के लिए बता दें बीजिंग ने इसी बीच लैटिन अमेरिकन देशों के ऊपर देखे गए एक दूसरे गुब्बारे के लिए स्वामित्व को स्वीकारा है. हालांकि, इस दूसरे गुब्बारे ने उसी तरह का हड़कंप नहीं मचाया है जिस तरह से यूएस टेरिटरी के ऊपर स्पॉट किये गए गुब्बारे ने मचाया था. आज हम आपको इस दूसरे गुब्बारे से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं.

चीन का दूसरा गुब्बारा कहां देखा गया

अमेरिकी रक्षा विभाग ने 3 फरवरी की रात को कहा कि उसने एक गुब्बारे के लैटिन अमेरिका को पार करते हुए देखा था. गुब्बारे को देखकर उन्होंने अंदाजा लगाया और मूल्यांकन किया कि यह एक चीनी निगरानी गुब्बारा है जो जनवरी के अंत में अमेरिका के ऊपर देखा गया था.

कहां गया गुब्बारा

इस निगरानी गुब्बारे ने कई लैटिन अमेरिकन देशों के ऊपर से अपना रास्ता बनाया. लेकिन, उन सभी देशों की तरफ से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी. कोलम्बिया के एयर फाॅर्स ने शनिवार को एक बयान जारी किया था और उसमें बताया था कि उसने एक उड़ते हुए ऑब्जेक्ट को करीबन 55,000 फ़ीट की ऊंचाई पर स्पॉट किया था. इस गुब्बारे ने देश के एयरस्पेस में एक दिन पहले ही एंट्री ली थी. उसके बाद गुब्बारे पर निगरानी रखी गयी जबतक उसने देश की सीमा से बाहर नहीं चला गया. फिलहाल वह गुब्बारा कहां है इसकी जानकारी हमारे पास नहीं है.

चीन ने इस गुब्बारे के बारे में क्या कहा

चीन ने कल इस गुब्बारे की स्वामित्व को स्वीकारा. लेकिन, उसने निगरानी रखने वाली बातों का खंडन किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने 6 फरवरी के दिन अपने एक बयान में कहा कि यह एक मानवरहित असैन्य एयरशिप था और यह खराब मौसम के कारण मार्ग से भटक गया थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें