36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भारत के साथ वार्ता और सीमा पर चालबाजी कर रहा है चीन, अमेरिकी रक्षा विभाग की रिपोर्ट

पेंटागन ने कहा है कि चीन, भारत के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अपने दावे को लेकर पड़ोसी देश पर दवाब बनाने के लिए ‘लगातार रणनीतिक कार्रवाई’ कर रहा है.

वाशिंगटन: भारत-चीन सीमा पर गतिरोध खत्म करने के लिए एक ओर ड्रैगन अपने पड़ोसी देश से बात कर रहा है, तो दूसरी ओर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव भी बढ़ा रहा है. अमेरिकी रक्षा विभाग के ख्यालय पेंटागन ने अपनी एक रिपोर्ट में ये बातें कहीं हैं.

पेंटागन ने यह भी कहा है कि चीन, भारत के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अपने दावे को लेकर पड़ोसी देश पर दवाब बनाने के लिए ‘लगातार रणनीतिक कार्रवाई’ कर रहा है. उसने भारत को अमेरिका के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने से रोकने की कोशिश की है.

रक्षा विभाग ने अमेरिकी कांग्रेस को बताया, ‘पीआरसी (पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) नहीं चाहता कि सीमा विवाद के चलते भारत और अमेरिका और निकट आएं. पीआरसी अधिकारियों ने अमेरिकी अधिकारियों को भारत के साथ पीआरसी के संबंधों में हस्तक्षेप नहीं करने की चेतावनी दी है.’

Also Read: भारत की शंकाओं पर चीन की सफाई- नया भूमि सीमा कानून मौजूदा सीमा संधियों को प्रभावित नहीं करेगा
चीन की सेना ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की

पेंटागन ने कहा कि मई 2020 की शुरुआत में, चीनी सेना ने सीमा पार से भारत नियंत्रित क्षेत्र में घुसपैठ शुरू की और एलएसी पर गतिरोध वाले कई स्थानों पर सैनिकों को तैनात किया. जून 2021 तक, चीन और भारत ने एलएसी पर बड़े पैमाने पर तैनाती जारी रखी थी.

इसके अलावा, तिब्बत और शिनजियांग सैन्य जिलों से एक पर्याप्त रिजर्व बल पश्चिमी चीन के अंदरूनी हिस्सों में तैनात किया गया था, ताकि त्वरित प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहा जा सके. जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की मौत हो गयी थी. 1975 के बाद एलएसी पर जान जाने का यह पहला मामला था.

गलवान हिंसा के बाद चार चीनी सैनिकों को मरणोपरांत पुरस्कार

पेंटागन ने कहा कि फरवरी 2021 में चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) ने चार पीएलए सैनिकों के लिए मरणोपरांत पुरस्कार की घोषणा की. हालांकि, चीनी हताहतों की कुल संख्या का अभी भी नहीं पता चल पाया है.

Also Read: LAC पर तनाव : भारत-चीन के बीच 13वें दौर की सैन्‍य वार्ता में कई मुद्दे पर हुई चर्चा, साढ़े आठ घंटे चली बातचीत

अमेरिकी रक्षा एवं सैन्य मुख्यालय पेंटागन ने कहा है कि सीमा पर तनाव कम करने के लिए चल रही राजनयिक और सैन्य वार्ता के बावजूद, चीन ने एलएसी पर अपने दावों को लेकर दबाव बनाने के लिए ‘रणनीतिक कार्रवाईयों को बढ़ाना’ जारी रखा है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें