10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hate Crime : मुस्लिमों से नफरत करता था ये शख्स, एक परिवार को निशाना बनाकर वाहन से रौंदा, चार की मौत

Canadian family killed : कनाडा से मुस्लिमों के प्रति हीन भावना का ताजा मामला सामने आया है. यहां पैदल जा रहे मुस्लिम परिवार के पांच लोगों को एक व्यक्ति ने अपने वाहन (pickup truck) से कुचल दिया. बताया जा रहा है कि घटना में परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी और एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Hate Crime : कनाडा से मुस्लिमों के प्रति हीन भावना का ताजा मामला सामने आया है. यहां पैदल जा रहे मुस्लिम परिवार (Canadian family killed) के पांच लोगों को एक व्यक्ति ने अपने वाहन (pickup truck) से कुचल दिया. बताया जा रहा है कि घटना में परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी और एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कनाडा की पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है. आरोप है कि वाहन चालक ने परिवार को मुस्लिम होने के कारण निशाना बनाया. घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. मामले को लीकर ओंटारियो में पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में 74 वर्षीय महिला, 46 वर्षीय पुरूष, 44 वर्षीय महिला और 15 वर्षीय लड़की शामिल है जबकि नौ साल का बच्चा अस्पताल में भर्ती है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

परिवार ने नाम जाहिर नहीं करने का अनुरोध किया है. इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उस पर चार लोगों की हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध नाथानील वेल्टमैन (20) ओंटारियो में लंदन का रहने वाला है और वह पीड़ितों को नहीं जानता था.

Also Read: कोरोना की उत्पति पर अमेरिकी शोधकर्ताओं ने निकाला निष्कर्ष, कहा-वुहान लैब से लीक हो सकता है वायरस

पुलिस ने बताया कि वाहन ने एक मोड़ पर पीड़ितों को रौंद दिया. संदिग्ध को पास के एक मॉल के पार्किंग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. लंदन पुलिस के प्रमुख स्टीफन विलियम्स ने कहा कि हमारा मानना है कि पीड़ितों को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे मुस्लिम हैं. किसी भी समुदाय को नफरत की भावना से निशाना बनाया जाये तो समुदाय विशेषकर मुस्लिमों में डर और घबराहट पैदा हो सकती है.

भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel