22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना वायरस के खिलाफ अमेरिका में गठित टास्क फोर्स की सदस्य बनीं भारतवंशी सीमा वर्मा

अमेरिका में कोरोना वायरस के खिलाफ व्हाइट हाउस कोरोना वायरस टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसे वहां के उपराष्ट्रपति लीड करेंगे. दुनिया भर मेें दहशत फैलाने वाले इस वायरस के खिलाफ छेड़ी गयी इस मुहिम में भारतवंशी सीमा वर्मा को सदस्य बनाया गया है.

वाशिंगटन : अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए गठित व्हाइट हाउस कोरोनो वायरस कार्यबल में भारतीय मूल की अमेरिकी सीमा वर्मा को प्रमुख सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. अमेरिका में कोरोना वायरस की समस्या से निपटने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कार्यबल का गठन किया है. इस विषाणु से अमेरिका में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 90 से अधिक संक्रमित हैं. ट्रंप ने 30 जनवरी को कोरोना वायरस कार्यबल का गठन किया था.

चीन में सामने आये इस विषाणु के कारण पुरी दुनिया में दहशत है. इस कार्यबल की अध्यक्षता अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानवीय सेवा के मंत्री एलेक्स अजर कर रहे हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से समन्वय किया जा रहा है. अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने सोमवार को ट्वीट कर कार्यबल में सेंटर फॉर मेडिकेयर एंड मेडिकैड सर्विसेज (सीएमएस) की प्रशासक सीमा वर्मा और सेवानिवृत्त कर्मियों के मामलों के मंत्री राबर्ट विकी की नियुक्ति की घोषणा की.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘व्हाइट हाउस कोरोना वायरस कार्यबल अमेरिकी लोगों की बेहतरी और अच्छे स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से काम कर रहा है.’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के खिलाफ लड़ाई में हमने आज प्रगति की है और कार्यबल में सीमा वर्मा एवं राबर्ट विकी को महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में नियुक्त किया है. अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका में सभी छह मौतें वाशिंगटन में हुई हैं. देश में 91 मरीजों में इस वायरस का संक्रमण है. संक्रमित मरीजों में से 48 ऐसे हैं जो हाल ही में अमेरिका वापस लौटे हैं.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel