Bangladesh News: मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने रहेंगे. उनके मंत्रिमंडल के एक सलाहकार ने शनिवार को यह जानकारी दी. दो दिन पहले यूनुस के एक प्रमुख सहयोगी ने कहा था कि वह इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं. योजना सलाहकार वहीदुद्दीन महमूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यूनुस यह नहीं कहा था कि वह पद छोड़ देंगे. उन्होंने कहा था कि हमें सौंपे गए काम और जिम्मेदारियों को पूरा करने में कई बाधाएं आ रही हैं, लेकिन हम उन पर काबू पा रहे हैं.” महमूद ने कहा, “यूनुस निश्चित रूप से (पद पर) बने रहेंगे.”
दो दिन पहले यूनुस ने इस्तीफे को लेकर दिया था बयान
दो दिन पहले यूनुस ने छात्रों के नेतृत्व वाली नेशनल सिटीजन पार्टी (एनसीपी) के नेताओं से कहा था कि वह इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि “मौजूदा स्थिति में वह काम नहीं कर सकते.” उन्होंने बदलाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति न बन पाने के कारण काम करने में आ रहीं परेशानियों का हवाला दिया था.
पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया से मिल सकते हैं यूनुस
राजनीतिक संकट के बीच यूनुस के पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात-ए-इस्लामी के नेताओं से मिलने की उम्मीद है. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के अपने पद से इस्तीफा देने और बांग्लादेश छोड़कर भागने के बाद यूनुस को आंतरिक सरकार का प्रमुख बनाया गया था.