Bangladesh Election : बांग्लादेश में चुनाव कब होंगे? इस सवाल का जवाब अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने दिया है. उनके अनुसार, 13वीं राष्ट्रीय संसद के चुनाव इस साल दिसंबर तक या फिर अगले साल मार्च तक होने की उम्मीद है. आलम ने सोमवार को ढाका में विदेश सेवा अकादमी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कहीं.
दिसंबर या अगले साल मार्च में हो सकते हैं चुनाव
चुनाव से जुड़े सवालों के जवाब में शफीकुल ने कहा, “इस विषय पर कई बार चर्चा हो चुकी है. अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार ने कई सलाहकारों के साथ मिलकर इस पर बात की है. “मुख्य सलाहकार ने पहले दो संभावित समयसीमाओं का जिक्र किया था. यदि राजनीतिक दल न्यूनतम सुधार चाहते हैं, तो चुनाव इस साल दिसंबर तक हो जाएंगे. हालांकि, अगर वे चाहते हैं कि हम थोड़ा और समय तक रुकें, तो उन्होंने (मुख्य सलाहकार ने) संकेत दिया कि यह 2026 की पहले छह महीने में होगा.”
अप्रैल से देश में नॉरवेस्टर और भारी बारिश
उन्होंने आगे कहा, “लेकिन एक व्यावहारिक मुद्दा है. अप्रैल से देश में नॉरवेस्टर और भारी बारिश होती है. जून तक मानसून का मौसम शुरू हो जाता है, जिससे वे तीन महीने चुनाव के लिए कम उपयुक्त हो जाते हैं. इसलिए, हमारा अनुमान है कि चुनाव दिसंबर या, ज्यादा से ज्यादा मार्च तक हो जाएंगे.”
ये भी पढ़ें : Bangladesh News : क्या है ‘ऑपरेशन डेविल हंट’ ? बांग्लादेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला, कहा- शैतानों को पकड़ेंगे
जनवरी 2024 में आम चुनाव हुए थे
बांग्लादेश में पिछली बार जनवरी 2024 में आम चुनाव हुए थे. उस वक्त शेख हसीना ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव को निष्पक्ष नहीं बताया गया था और विरोधियों ने इसका बहिष्कार किया था. इस दौरान हजारों विपक्षी पार्टी के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. साल 2024 के अगस्त के महीने में आंदोलन की वजह से हसीना को देश छोड़ना पड़ा था. इसके बाद से वह भारत में हैं.