17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ayodhya Ram Mandir: अमेरिका में ‘जय श्री राम’ की गूंज, अयोध्या में भूमि पूजन से पहले वाशिंगटन में लहराया भगवा झंडा

Ayodhya Ram Mandir, Ayodhya Ram Mandir bhumi pujan: अयोध्या में आज इतिहास रचा गया है. वर्षों तक अदालत में मामला चलने के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव पड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया है. पीएम मोदी ने अयोध्या पहुंच हनुमानगढ़ी में पूजा की, जिसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन किए. भूमि पूजन के दौरान मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ समेत अन्य कुछ मेहमान शामिल रहे. पूरे देश में हर्षोल्लास है. भूमि पूजन को लेकर पूरा अयोध्या जगमगा रहा है. भगवान राम के नाम पर न केवल भारत बल्कि सात समंदर पार अमेरिका में भी जश्न मनाया जा रहा है.

Ayodhya Ram Mandir, Ayodhya Ram Mandir bhumi pujan: अयोध्या में आज इतिहास रचा गया है. वर्षों तक अदालत में मामला चलने के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव पड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया है. पीएम मोदी ने अयोध्या पहुंच हनुमानगढ़ी में पूजा की, जिसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन किए. भूमि पूजन के दौरान मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ समेत अन्य कुछ मेहमान शामिल रहे. पूरे देश में हर्षोल्लास है. भूमि पूजन को लेकर पूरा अयोध्या जगमगा रहा है. भगवान राम के नाम पर न केवल भारत बल्कि सात समंदर पार अमेरिका में भी जश्न मनाया जा रहा है. अयोध्या में भूमि पूजन से पहले वाशिंगटन डीसी में भगवा झंडा लहरा रहा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमेरिका में रहने वाले भारतीय अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर के शिलान्यास समारोह का जश्न मनाने के लिए वाशिंगटन डीसी स्थित अमेरिकी कैपिटल हिल पर इकट्ठा हो गए हैं. यहां एक झांकी ट्रक राम मंदिर की डिजिटल तस्वीरों को प्रदर्शित करते हुए कैपिटल हिल के चक्कर लगाएगा. इससे पहले हिंदू समुदाय के नेताओं ने जानकारी देते हुए कहा था कि अमेरिका भर के मंदिर विशेष पूजा एवं अर्चना करेंगे.


Also Read: Ayodhya Ram Mandir: अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर नहीं दिखेगी भगवान राम की भव्य तस्वीर, जानें कारण

वहीं बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों ने कहा था कि वे राम मंदिर के भूमि पूजन का जश्न मनाने के लिए दीया जलाएंगे. वाशिंगटन डीसी के और आस-पास के भारतीय-अमेरिकियों ने कहा था कि श्री राम मंदिर पर बड़े एलईडी प्रदर्शनी के साथ एक झांकी ट्रक मंगलवार रात को कैपिटल हिल और व्हाइट हाउस के चक्कर लगाएगा.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir ‘bhoomi pujan’ live updates: लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी, अब से कुछ देर बाद शुरू होगा भूमिपूजन समारोह

कुछ दिन पहले यहां समुदाय के नेताओं की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि विश्व भर के एक अरब हिंदुओं के लिए पवित्र स्थल पर ऐतिहासिक मंदिर निर्माण की शुरुआत के उपलक्ष्य में अयोध्या श्री राम मंदिर झांकी ट्रक अमेरिकी कैपिटल हिल के चक्कर लगाएगा.

जानकारी के मुताबिक, हिंदू मंदिर कार्यकारी सम्मेलन और हिंदू मंदिर पुजारी सम्मेलन ने इस समारोह का आनंद लेने के लिए पूरे अमेरिका में डिजिटल रूप से सामूहिक राष्ट्रीय प्रार्थना करने का भी आह्वान किया है. इसी तरह न्यूयॉर्क शहर में भी, हिंदू समुदाय के लोगों ने ऐतिहासिक अवसर पर जश्न मना रहे हैं.

टाइम्स स्क्वायर पर नहीं दिखेगी भगवान राम की भव्य तस्वीर

अयोध्या में आज राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित टाइम्स स्क्वायर में विशाल बिलबोर्ड पर भगवान राम और भव्य राम मंदिर 3डी चित्र और अन्य संबंधित चीजें प्रदर्शित नहीं किए जाएंगे. इन्हें दुनिया की सबसे बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन में शुमार किया जाता है. मुस्लिम संगठनों की आपत्ति पर निजी कंपनी ब्रांडेड सिटीज ने इसे रोक दिया है. अमेरिकी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इमामनेट सहित कई मुस्लिम संगठनों के एक समूह की शिकायत पर कंपनी ने अयोध्या राम मंदिर से जुड़े विज्ञापन प्रसारण करने से मना कर दिया है. क्लेरिन इंडिया की खबर के अनुसार मुस्लिम संगठनों ने इसके लिए न्यूयॉर्क के मेयर, गवर्नर, सीनेटर और अमेरिकी सांसदों तक से सिफारिश की.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel