Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई के बीच मॉस्को का एक बड़ा दावा सामने आया है. एएफपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जान से मारने की कोशिश की. रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन ने क्रेमलिन पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की है. वहीं, रूस ने कहा है कि यूक्रेन की इस कोशिश का मॉस्को उचित जवाब देगा. गौरतलब है कि बीते एक साल से भी ज्यादा समय से रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ी हुई है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है. यूक्रेन के कई इलाकों पर रूस ने कब्जा भी कर लिया है.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन को मारने की कोशिश के बीत रूस की आरटी न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले के बाद भी राष्ट्रपति पुतिन के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं आया है. यह हमेशा की तरह जारी रहेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हमले के खिलाफ रूस भी जवाबी हमला जरूर करेगा, लेकिन कब और कैसे इसका अधिकार क्रेमलिन रखता है. रूस ने कहा है कि वह इसे एक आतंकवादी हमला मानता है. तास ने बयान के हवाले से कहा कि क्रेमलिन घटना को नौ मई को रूस द्वारा मनाए जाने वाले ‘विजय दिवस’ से पहले पुतिन की हत्या के प्रयास के तौर पर देखता है.
इधर, रूस के साथ लंबे समय से जारी लड़ाई के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की का बयान आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेलेंस्की ने कहा है कि हमारी सेना जल्द आक्रामक होगी. बता दें, करीब डेढ़ साल से दोनों देशों के बीच लड़ाई जारी है. ऐसे में अगर यूक्रेन अब हमलावर होता है तो दोनों देशों के बीच लड़ाई और गहरी होगी. जेलेंस्की ने कहा है रूसी हमले से बचाव ही हमारी रणनीति. उन्होंने कहा है कि यह साल हमारे लिए निर्णायक होगा.
युद्ध के दौरान मिसाइल उत्पादन दोगुना- रूस: रूस के रक्षा प्रमुख ने कहा है कि देश की एक कंपनी से अपने मिसाइल उत्पादन को दोगुना करने का आग्रह किया है. बताया जा रहा है कि रक्षा प्रमुख का यह आग्रह यूक्रेन की संभावित जवाबी कार्रवाई को देखते हुए आया है. रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक में कहा कि टैक्टिकल मिसाइल कॉर्पोरेशन अपने अनुबंधों को समय पर पूरा कर रहा है.
भाषा इनपुट के साथ