20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना के खिलाफ अमेरिका का बड़ा ऐलान, इन वैक्सीनों की करेगा सप्लाई, जानिए भारत को कितनी मिलेगी मदद

Coronavirus, America Supply Vaccine, pfizer, moderna and johnson & johnson: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुनिया के देशों को अमेरिकी वैक्सीन देने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि जैसे ही वैक्सीन की डोज उपलब्ध होगी वो फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की डोज दुनिया के देशों को देंगे.

Coronavirus, America Supply Vaccine, pfizer, moderna and johnson & johnson: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुनिया के देशों को अमेरिकी वैक्सीन देने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि जैसे ही वैक्सीन की डोज उपलब्ध होगी वो फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की डोज दुनिया के देशों को देंगे. बता दें इससे पहले बाईडेन ने कहा था कि वो 6 करोड़ जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन की डोज सप्लाई करेंगे, लेकिन अब इसमें उन्होंने फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन का नाम भी शामिल कर लिया है.

कोरोना महामारी के खिलाफ अमेरिकी अभियानः गौरतलब है कि कोरोना महामारी के खिलाफ अमेरिका के साथ साथ विश्व के कई देश अभियान चला रहे हैं. इसके तहत अमेरिका दुनिया के देशों में वैक्सीन सप्लाई करने के दिशा में कदम बढ़ा रहा है. राष्ट्रपति जो बाईडेन ने कहा है कि यह पहला कदम है. गैरतलब है कि कोरोना से पूरी दुनिया में लोग संक्रमित होकर अपनी जान गंवा रहे हैं.

इन तीन वैक्सीन की सप्लाई करेगा अमेरिकाः बता दें, अमेरिका दुनिया में कोरोना के खिलाफ फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन की सप्लाई करेगा. इस लिस्ट से फिलहाल एस्ट्राजेनेका को बाहर रखा गया है. उन्नीद की जा रही है कि जून के आखिरी तक अमेरिका एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को भी इस लिस्ट में शामिल करेगा.

Also Read: प्लाज्मा थेरेपी से नहीं होगा कोरोना मरीजों का इलाज, प्रभावी नहीं है ये थेरेपी, जानिए क्या है ICMR और AIIMS की नई गाइडलाइंस

भारत को मिल रही है अमेरिकी मददः वहीं कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत को अमेरिका की भरपूर मदद मिल रही है. अमेरिका की तरफ से भारत को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मेडिकल उपकरण की लगातार आपूर्ति की जा रही है. भारत में कोरोना के कहर को देखते हुए अमेरिका ने कहा है कि, वह भारत को लगातार मदद पहुंचाता रहेगा. बता दें, अमेरिका ने पहले ही भारत को 100 मिलियन डॉलर की कोरोना सहायता करने का ऐलान किया है.

Also Read: वैक्सीन के साइड इफेक्ट की ऐसे करें पहचान, अगर ये लक्षण आ रहे हैं तो तुरंत करें वैक्सीन सेंटर से संपर्क, जानें सरकार के दिशा-निर्देश

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel