14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

America Hate Crime: कैलिफोर्निया में फिर से भारतीय-अमेरिकी के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार, आरोपी ने कही ये बात

कैलिफोर्निया में भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति को एक हमवतन की ओर से नस्लीय रूप से दुर्व्यवहार किया गया. उसने कृष्णन जयरमन नाम के व्यक्ति को नस्लवादी गालियां दीं. आरोपी ने जयरमन को ''घृणित हिंदू'' और ''घिनौना कुत्ता'' तक कह दिया.

भारतीय मूल के एक अमेरिकी को कैलिफोर्निया में अपने ही देशवासी से नस्ली दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा. आरोपी ने अपने हमवतन को ”घृणित हिंदू” और ”घिनौना कुत्ता” कहा. टेक्सास में भारतीय अमेरिकी समुदाय की चार महिलाओं के खिलाफ घृणास्पद अपराध की घटना होने के कुछ दिनों बाद यह मामला सामने आया है.

कैलिफोर्निया में भारतीय से दुर्व्यवहार

एनबीसी न्यूज की खबर के अनुसार कृष्णन जयरमन के साथ 21 अगस्त को कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट के ग्रिमर बुलेवार्ड में 37 वर्षीय तेजिंदर सिंह ने यह दुर्व्यवहार किया. फ्रेमोंट पुलिस विभाग ने कहा कि यूनियन सिटी के रहने वाले तेजिंदर पर सोमवार को नागरिक अधिकारों का उल्लंघन करने, हमला करने और शांति भंग करने के आरोप लगाये गये. जयरमन ने आठ मिनट से अधिक समय तक चली इस घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया था. आरोपी ने जयरमन को ”घृणित हिंदू” और ”घिनौना कुत्ता” कहा.

फोन में रिकॉर्ड हुई ये घटना

जयरमन ने कहा कि वह इस घटना से डर गए थे और बाद में यह जानकर और भी परेशान हुए कि अपराधी भी भारतीय था. उन्होंने एनबीसी बे एरिया से कहा कि उन्होंने और एक रेस्तरां कर्मचारी ने फ्रेमोंट पुलिस को फोन किया. उनका कहना है कि वह आदमी आठ मिनट से अधिक समय तक चिल्लाता रहा. फ्रेमोंट पुलिस अभी भी घटना की जांच कर रही है. बाद में पुलिस प्रमुख ने सोशल मीडिया पर समुदाय को संबोधित किया. पुलिस प्रमुख सीन वाशिंगटन ने कहा, ”हम घृणास्पद घटनाओं और घृणित अपराधों को गंभीरता से लेते हैं, और हमारे समुदाय पर उनके महत्वपूर्ण प्रभाव को समझते हैं. ये घटनाएं घृणित हैं. हम यहां सभी समुदाय के सदस्यों की रक्षा करने के लिए हैं, चाहे उनका लिंग, जाति, धर्म और राष्ट्रीयता कुछ भी हो.”

Also Read: भारतीय से नफरत करती हूं, टेक्सास की महिला ने हिन्दुस्तानियों को दी गंदी गालियां, हुई गिरफ्तार,VIDEO VIRAL
टेक्सास में एक मैक्सिकन-अमेरिकी महिला के साथ दुर्व्यवहार

गौरतलब है कि शुक्रवार को, अमेरिकी राज्य टेक्सास में एक मैक्सिकन-अमेरिकी महिला की ओर से चार भारतीय-अमेरिकी महिलाओं के साथ नस्ली दुर्व्यवहार और मारपीट की गई थी और उसने कहा था कि वे अमेरिका को ”बर्बाद” कर रही हैं और उन्हें ”भारत वापस जाना चाहिए”. इस घटना ने पूरे देश में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को झकझोर कर रख दिया था. (भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें