38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ISIS के हैकरों ने 70 अमेरिकी सैन्यकर्मियों की जारी की ‘हिटलिस्ट”

लंदन : इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के हैकरों ने अमेरिका के 70 से अधिक सैन्यकर्मियों की एक ‘हिटलिस्ट’ प्रकाशित की है जो सीरिया में अलग-अलग आतंकी ठिकानों पर किये गये ड्रोन हमलों में शामिल हैं. आईएसआईएस के हैकरों ने समूह के समर्थकों से कहा है कि ‘ये लोग जहां हैं उनको वहीं मार दिया जाए. समाचार […]

लंदन : इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के हैकरों ने अमेरिका के 70 से अधिक सैन्यकर्मियों की एक ‘हिटलिस्ट’ प्रकाशित की है जो सीरिया में अलग-अलग आतंकी ठिकानों पर किये गये ड्रोन हमलों में शामिल हैं. आईएसआईएस के हैकरों ने समूह के समर्थकों से कहा है कि ‘ये लोग जहां हैं उनको वहीं मार दिया जाए. समाचार पत्र ‘संडे टाइम्स’ के अनुसार इन हैकरों का ब्रिटेन से संबंध है और वे खुद को ‘इस्लामिक स्टेट हैकिंग डिवीजन’ बताते हैं.

इन्होंने अमेरिका के 70 से अधिक सैन्यकर्मियों के नाम, पता और तस्वीरें प्रकाशित की है. इन हैकरों ने आईएसआईएस के समर्थकों से अपील की है, ‘वे जहां कहीं भी हों उनकी हत्या कर दो, उनके दरवाजे खटखटाओ और उनके सिर कलम कर दो, उन्हें चाकू मार दो, गोली मार दो या बम फेंक दो.’ आईएसआईएस ने यह भी दावा किया है कि ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय में उनका एक भेदिया हो सकता है तथा उसने भविष्य में ‘खुफिया जानकारी’ प्रकाशित करने की धमकी दी है जिससे ब्रिटेन का रॉयल एयर फोर्स के ड्रोन संचालकों की पहचान हो सकती है.

आईएसआईएस की नयी हिट लिस्ट का शीर्षक ‘टारगेट-युनाइटेड स्टेट्स मिलिटरी’ है तथा इस ट्विटर के जरिए प्रसारित किया जा रहा है. हैकरों ने कहा, ‘तुम्हारी सेना में कोई दम नहीं है, न ही तुम्हारे में कोई दम है जो सैनिकों को भेजने से इंकार कर रहे हैं. इसकी बजाय हजारों मील दूर बैठक कर तुम लोग सिर्फ बटन दबाते हो.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें