पोखरा /नेपाल: विदेश मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने आज कहा कि वह अपनी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज से पठानकोट आतंकवादी हमले सहित सभी मुद्दों पर नेपाल में चर्चा करने के लिए तैयार हैं. अजीज ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान की एसआईटी जल्द ही भारत जाकर पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले की जांच आगे बढाने में कामयाब रहेगी. दक्षेस की 37वीं मंत्री-स्तरीय शिखर वार्ता के लिए यहां पहुंचने पर उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘चिंता न करें. निश्चित तौर पर बैठक का मुख्य उद्देश्य दक्षेस शिखर वार्ता के लिए आमंत्रण सौंपना है. और फिर यदि वह किसी मुद्दे पर चर्चा करना चाहती है तो वह चर्चा करेंगी.”
Advertisement
सुषमा के साथ सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार: अजीज
पोखरा /नेपाल: विदेश मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने आज कहा कि वह अपनी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज से पठानकोट आतंकवादी हमले सहित सभी मुद्दों पर नेपाल में चर्चा करने के लिए तैयार हैं. अजीज ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान की एसआईटी जल्द ही भारत जाकर पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले […]
यह पूछे जाने पर कि क्या कल सुषमा से होने वाली मुलाकात को लेकर वह सकारात्मक हैं, इस पर अजीज ने कहा, ‘‘हम आपको मुलाकात के बाद बताएंगे. हम सकारात्मक नतीजे के लिए खुला रुख अपना रहे हैं.” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पठानकोट मुद्दे पर काम कर रहा है. अजीज ने कहा, ‘‘हम उस पर काम कर रहे हैं और आप इसे जानते हैं. हम सभी विषयों पर बातें कर रहे हैं.”यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें भारत में पाकिस्तान एसआईटी के जाने की उम्मीद है, इस पर अजीज ने कहा, ‘‘बहुत जल्द. इंशाल्लाह.” दक्षेस शिखर वार्ता के इतर सुषमा और अजीज की मुलाकात कल होने वाली है.
गौरतलब है कि सुषमा और अजीज की मुलाकात ऐसे समय में होने वाली है जब पिछले साल 25 दिसंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक लाहौर की यात्रा की थी.संयोगवश, विदेश सचिव एस जयशंकर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष एजाज अहमद चौधरी अब तक सुनियोजित कार्यक्रम के तहत नहीं मिल सके हैं, लेकिन अनौपचारिक तौर पर वे कम से कम तीन बार मिल चुके हैं. जयशंकर और चौधरी दक्षेस देशों के विदेश सचिवों के लिए आयोजित रात्रिभोज के दौरान कल रात पहली बार मिले. बाद में दोनों कुछ देर तक एक साथ टहले भी. उन्होंने आज नाश्ते पर मुलाकात की और फिर दक्षेस वार्ता के दौरान मिलने से पहले भी दोनों के बीच अनौपचारिक बातचीत हुई. पठानकोट हमले के बाद विदेश सचिव स्तरीय वार्ता टाल दिए जाने के बाद जयशंकर और चौधरी के बीच पहली बार आमने-सामने की मुलाकात हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement