21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मस्जिद में आग : घटना की जांच में जुटी कनाडा पुलिस

पीटरबर्ग (कनाडा) : कनाडा पुलिस ओंटारियो की एक मस्जिद में जानबूझकर आग लगाने की घटना को नफरत के चलते किये गये अपराध के रूप में ले रही है. पुलिस शनिवार की आग की इस घटना के संदिग्धों को ढूढने में अब भी जुटी है और उसने कहा है कि फिलहाल यह अस्पष्ट है कि क्या […]

पीटरबर्ग (कनाडा) : कनाडा पुलिस ओंटारियो की एक मस्जिद में जानबूझकर आग लगाने की घटना को नफरत के चलते किये गये अपराध के रूप में ले रही है. पुलिस शनिवार की आग की इस घटना के संदिग्धों को ढूढने में अब भी जुटी है और उसने कहा है कि फिलहाल यह अस्पष्ट है कि क्या उसका संबंध शुक्रवार को पेरिस में हुए भीषण आतंकवादी हमले से था या फिर नहीं. लेकिन पुलिस प्रमुख मुर्रे रोड ने कहा कि शहर के जातीय समुदायों में किसी का भी आहत होना, ‘हम सभी को आहत करने के समान’ है. कवार्था मुस्लिम रिलीजियस एसोसिएशन के अध्यक्ष केंजू अब्दुला ने कहा कि शनिवार रात 11 बजे मस्जिद में आग लगायी गयी. वहां इस घटना से करीब आधे घंटे पहले ही एसोसिएशन के सदस्य एक बच्चे का जन्मदिन मनाने एकत्रित हुए थे.

अब्दुला ने कहा कि आग में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन यह भवन उपयोग लायक नहीं रहा. कनाडा के नये प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उन्हें आग की घटना से बहुत दुख हुआ है और उन्होंने मजिस्द के श्रद्धालुओं के अधिकारों की रक्षा करने और इस अग्निकांड के लिए जिम्मेदार लोगों को पकडने का वादा किया. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘कनाडा एक ऐसा देश है जो अपनी विविधताओं की वजह से मजबूत है. मुस्लिम कनाडाइयों ने हमारे देश के सामाजिक और आर्थिक ताने-बाने में बडा योगदान दिया है और कनाडाई प्रशासन अराजकता और असहिष्णुता की हरकतों द्वारा निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाये जाने को बर्दाश्त नहीं करेगा.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel