33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक में मनाई गयी भगत सिंह की जयंती

लाहौर: पाकिस्तान के लाहौर शहर में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक शहीद भगत सिंह की 107वीं जयंती मनाई गई. भगत सिंह का जन्म 28 सितम्बर, 1907 को हुआ था. उनकी जयंती के मौके पर कल यहां शदमन चौक पर आयोजित समारोह में करीब 300 लोग जमा हुए. शदमन चौक पर ही 1931 में भगत सिंह […]

लाहौर: पाकिस्तान के लाहौर शहर में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक शहीद भगत सिंह की 107वीं जयंती मनाई गई. भगत सिंह का जन्म 28 सितम्बर, 1907 को हुआ था. उनकी जयंती के मौके पर कल यहां शदमन चौक पर आयोजित समारोह में करीब 300 लोग जमा हुए. शदमन चौक पर ही 1931 में भगत सिंह को अंग्रेजों ने फांसी दी थी.

पंजाबी कवि बाबा नजमी ने कहा, ‘‘उन्होंने लोगों तक शक्ति पहुंचाने के मकसद के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी… आज के दौर में उनके जैसे और लोगों की जरुरत है.’’ समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार इस मौके पर एक केक काटा गया और भगत सिंह की याद में ‘हम आजादी चाहते हैं’ और ‘आजादी हमारा अधिकार’ के नारे लगाए गए. लेखक फारुक सुहैल गोइंदी ने कहा कि भगत सिंह का जन्मदिवस भारत-पाक उपमहाद्वीप के कामकाजी तबकों के लिए एक अहम मौका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें