Trump in Danger : तीन सिविलियन एयरक्राफ्ट ने फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मार-ए-लागो रिसॉर्ट के ऊपर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया. इसके कारण उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस रक्षा कमान (NORAD) को F-16 लड़ाकू जेट विमानों को वहां भेजना पड़ा. डेली मेल ने इस संबंध में रिपोर्ट प्रकाशित की है. रिपोर्ट के अनुसार, एफ-16 लड़ाकू विमानों ने फ्लेयर्स तैनात किए. इसके बाद तीनों एयरक्राफ्ट को क्षेत्र से बाहर निकाल दिया गया.
तीनों विमान पाम बीच हवाई क्षेत्र में क्यों उड़े?
रिपोर्ट के अनुसार, हवाई क्षेत्र का उल्लंघन शनिवार सुबह 11:05 बजे, दोपहर 12:10 बजे और दोपहर 12:50 बजे हुआ. यह स्पष्ट नहीं है कि तीनों विमान पाम बीच हवाई क्षेत्र में क्यों उड़े. हाल के दिनों में ऐसी घटनाएं अक्सर देखने को मिली हैं. स्थानीय वेबसाइट पाम बीच पोस्ट के अनुसार, पिछले महीने ट्रंप की मार-ए-लागो यात्रा के दौरान शहर में हवाई क्षेत्र का तीन बार उल्लंघन हुआ.
लड़ाकू विमानों ने फ्लेयर्स का इस्तेमाल किया
दो बार हवाई क्षेत्र का उल्लंघन 15 फरवरी को और एक बार उल्लंघन 17 फरवरी को राष्ट्रपति दिवस के दिन हुआ. NORAD ने 18 फरवरी को पाम बीच में एक और नागरिक विमान के उड़ान भरने की भी सूचना दी थी. लड़ाकू विमानों ने फ्लेयर्स का इस्तेमाल किया, जो सुरक्षा के लिहाज से सटीक माने जाते हैं.ये जल्दी और पूरी तरह से जल जाते हैं और जमीन पर लोगों के लिए कोई खतरा नहीं पैदा करते हैं.
विमान को हवाई क्षेत्र से बाहर करने के बाद ट्रंप पहुंचे
आयरिश स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने रिसॉर्ट में उस समय पहुंचे जब एफ-16 विमानों ने विमान को हवाई क्षेत्र से बाहर कर दिया.