इस्लामाबाद : पाकिस्तान और अफगानिस्तान में रायटर की ब्यूरो चीफ मारिया गोलोविनिया सोमवार को मृत पायी गयीं. उनकी मौत कैसे हुई और उनका शव कहां से बरामद किया गया इस पर अलग अलग जानकारी मिली रही है. पुलिस के अनुसार, अनुसार उनका शव उनके घर से बरामद किया गया. वहीं पाकिस्तान के मेडिकल और साइंस( पीआईएमएस) अस्पताल की प्रवक्ता का कहना है कि उनका शव ऑफिस से बरामद किया गया.
इन दोनों के बयानों में विरोधाभास साफ नजर आ रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार वह रसियन रिपोर्टर है और अपने हेडक्वाटर से दोपहर को वापस लौटी दफ्तर से वापस लौटने के बाद वह अच्छा महसूस नहीं कर रही थी, उन्हें उल्टियां भी हो रही थी इसके बाद वह फर्श पर गिर गयीं.

