35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडोनेशिया ने रोकी एयर एशिया की सुराबाया से सिंगापुर की उडान

जकार्ता : इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय ने कहा है कि जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ एयर एशिया का विमान अनाधिकृत समय पर उडान भर रहा था और परिचालन के समय का उल्लंघन करने के लिए एयर लाइन्स की सुराबाया-सिंगापुर मार्ग पर उडान निलंबित कर दी गई है. मंत्रालय ने कहा कि एयर एशिया को इस […]

जकार्ता : इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय ने कहा है कि जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ एयर एशिया का विमान अनाधिकृत समय पर उडान भर रहा था और परिचालन के समय का उल्लंघन करने के लिए एयर लाइन्स की सुराबाया-सिंगापुर मार्ग पर उडान निलंबित कर दी गई है.

मंत्रालय ने कहा कि एयर एशिया को इस मार्ग पर सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को ही उडान परिचालन की अनुमति है. एयर एशिया ने रविवार, 28 दिसंबर को इस मार्ग का उपयोग कर परमिट की अवहेलना की है. कुल 162 लोगों को लेकर रवाना हुई एयर एशिया की उडान क्यूजेड 8501 इसी मार्ग पर 28 दिसंबर को लापता हो गई थी.

इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता जूलियस अद्राविदा बराता ने बताया, ‘आकलन और जांच के परिणाम जब तक नहीं आ जाते तब तक इंडोनेशिया एयर एशिया का सुराबाया-सिंगापुर (वापसी) मार्ग अस्थायी तौर पर दो जनवरी 2015 से रद्द किया जाता है.’

छह दिन पहले एयर एशिया की उडान क्यूजेड 8501 इंडोनेशिया के दूसरे सबसे बडे शहर सुराबाया से सिंगापुर जाते समय जावा सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. विमान में सवार 162 लोगों में से कोई भी जीवित नहीं मिला. मंत्रालय के जन संचार प्रमुख जे ए बतारा ने एक बयान में कहा कि यह रोक अस्थायी है तथा जांच पूरी होने के बाद इस पर पुन:विचार किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें