Advertisement
भारत-पाकिस्तान में एक और सैन्य टकराव करा सकते हैं आतंकवादी संगठन : पेंटागन
वाशिंगटन : पेंटागन के एक शीर्ष कमांडर ने कहा है कि अमेरिका को पाकिस्तान पर इस बात के लिए दबाव बनाये रखना चाहिए कि वह अपने सीमा क्षेत्र में सभी आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे. कमांडर ने साथ ही हिंसक आतंकवादी संगठनों को लेकर चिंता जतायी और कहा कि ये संगठन भारत और पाकिस्तान […]
वाशिंगटन : पेंटागन के एक शीर्ष कमांडर ने कहा है कि अमेरिका को पाकिस्तान पर इस बात के लिए दबाव बनाये रखना चाहिए कि वह अपने सीमा क्षेत्र में सभी आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे. कमांडर ने साथ ही हिंसक आतंकवादी संगठनों को लेकर चिंता जतायी और कहा कि ये संगठन भारत और पाकिस्तान सेना के बीच एक और लड़ाई शुरू करा सकते हैं.
अमेरिकी प्रशांत कमान के लिए नामित एडमिरल हैरी हैरिस ने सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों से कहा, ‘‘अमेरिका को यह सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रयास जारी रखने चाहिए कि पाकिस्तान अपनी सीमा में सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करे.’’ हैरिस ने कहा कि नरेंद्र मोदी के भारत का प्रधानमंत्री बनने से कुछ उम्मीद जगी है कि भारत और पाकिस्तान के संबंध सुधर सकते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अभी यह होना बाकी है. भारत और पाकिस्तान शत्रुता, अविश्वास, लड़ाई की विरासत साझा करते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हिंसक आतंकवादी संगठन संबंधों में तनाव उत्पन्न करते हैं और ये संभावित रूप से अगले सैन्य संघर्ष के लिए उत्प्रेरक हो सकते हैं. हम निश्चित तौर पर चिंतित हैं कि इन दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच एक परंपरागत सैन्य संघर्ष के विनाशकारी परिणाम सामने आ सकते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वार्ता वर्तमान समय में रुकी हुई है और कोर सुरक्षा मुद्दों और सीमा विवादों पर निकट भविष्य में ठोस प्रगति की उम्मीद नहीं है.’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement