11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-इस्राइल मिल कर लड़ेगें आतंकवाद से

तेल अवीव : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने इस्त्राइल दौरे पर इस्त्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से गुरूवार को मुलाकात की. मुख्य रूप से यह मुलाकात भारत और इस्त्राइल के रिश्तों को और ज्यादा प्रगाढ़ करने पर केंदित रही और इस दौरान दोनों नेताओं ने आतंकवाद और भारत में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में बनी नई […]

तेल अवीव : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने इस्त्राइल दौरे पर इस्त्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से गुरूवार को मुलाकात की. मुख्य रूप से यह मुलाकात भारत और इस्त्राइल के रिश्तों को और ज्यादा प्रगाढ़ करने पर केंदित रही और इस दौरान दोनों नेताओं ने आतंकवाद और भारत में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में बनी नई सरकार की नीतियों पर पर चर्चा की. ये मुलाकात एक घंटे से भी ज्यादा देर तक चली.

इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने आतंकवाद को वैश्विक खतरा मानते हुए इस चुनौती से निपटने के लिए मौजूदा सहयोग के अलावा भविष्य में इस सहयोग को और ज्यादा बढ़ाने की संभावनाओं पर बात-चीत की. इस दौरान दोनों देशों के नेताओं ने भारत और इस्त्राइल के आपसी संबंधों को और ज्यादा मजबूत करने की इच्छा भी प्रकट की.
गौरतलब है कि सितम्बर में न्यूयॉर्क में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इस्त्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच बड़ी गर्मजोशी भरी मुलाकात हुई थी. इस मुलाकात के परिप्रेक्ष्य में नेतन्याहू ने कहा था कि उनका मानना है कि मोदी सरकार के भारत में सत्ता में आने के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में तेजी से सुधर होगा. उस मुलाकात में इस्राइली प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत-इस्त्राइल के आपसी सहयोग की सीमा आकाश जितनी अनंत हो सकती है.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस्त्राइल की अपनी इस पहली द्विपक्षीय यात्रा के दौरान से कहा कि आतंकवाद का खतरा अब सिर्फ भारत और इस्राइल जैसे देशों के समक्ष ही नहीं है बल्कि आज यह खतरा पूरे विश्व के सामने मौजूद है. इस्राइल के साथ भारत के गर्मजोशी भरे संबंधों को मजबूत करने का संकल्प लेते हुए सिंह ने कहा कि भारत और इस्राइल के बीच बेहद गर्मजोशी एवं सौहार्द से परिपूर्ण द्विपक्षीय संबंध रहे हैं और हम इन्हें और अधिक मजबूत करेंगे.
इसके अलावा श्री सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया अभियान का भी विशेष उल्लेख किया और रक्षा-क्षेत्र समेत इस्राइल के अन्य उद्योगों को भी नयी सरकार द्वारा अपनाई गई निवेशानुकूल नीतियों का लाभ लेने के लिए आमंत्रित किया.
राजनाथ सिंह इस्त्राइल में मोनाको इंटरपोल महासभा में भाग लेने के बाद वापसी के दौरान पहुंचे हैं. श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने इस्त्राइली प्रधानमंत्री के साथ अपनी घंटा भर चली मुलाकात के दौरान साइबर सुरक्षा में आपसी सहयोग के मुद्दे पर भी बात की. इसके अलावा गृहमंत्री ने जिहादी तत्वों के द्वारा अपने विचारों के प्रसार के लिए दुनिया भर में सोशल मीडिया का इस्तेमाल किये जाने पर चिंता जताई और ऐसे तत्वों के इस चलन पर काबू पाने के लिए मिलकर तरीके विकसित करने की जरुरत पर भी जोर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें