10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी की शरीफ को खरी-खरी,कहा,यूएन में मुद्दा उठाने से मसला नहीं सुलझेगा

न्यूयार्क:भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कहा किभारत के प्रधानमंत्री के रुप में मैं पहली बार संबोधित कर रहा हूं. यह मेरे लिए गर्व की बात है. भारत आर्थिक और सामाजिक बदलाव से गुजर रहा है. भारत एक ऐसा राष्‍ट्र है जो शांति पर विश्‍वास करता है. नेपाल […]

न्यूयार्क:भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कहा किभारत के प्रधानमंत्री के रुप में मैं पहली बार संबोधित कर रहा हूं. यह मेरे लिए गर्व की बात है. भारत आर्थिक और सामाजिक बदलाव से गुजर रहा है.

भारत एक ऐसा राष्‍ट्र है जो शांति पर विश्‍वास करता है. नेपाल और भूटान में लोकतंत्र की नई ताकत दिखी है. हमने सात दशक में बहुत कुछ पाया है. शांति कायम की है. मैं पाकिस्तान के साथ शांति कायम करने के लिए द्विपक्षीय वार्ता करना चाहता हूं लेकिन पाकिस्तान को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. बातचीत के लिए पाकिस्तान को गंभीरता दिखानी होगी. हमारा भविष्‍य हमारे पड़ोसियों से जुडा है.संयुक्त राष्ट्र में मुद्दा उठाना दोनों देशों के बीच के मुद्दों को हल करने की दिशा में प्रगति करने का तरीका नहीं है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का विस्तार महत्वपूर्ण है. हमें इस पर विचार करना चाहिए कि संयुक्त राष्ट्र होने के बावजूद हम इतने सारे ‘जी’ मंच क्यों बना रहे हैं.

आज दुनिया में बड़ी लड़ाई नहीं हो रही है लेकिन तनाव की स्थिति बनी हुई है. आतंकवाद पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि हम चार दशक से आतंकवाद झेल रहे हैं. कई देश आतंक को पनाह दिये हुए है. वे इसकी परिभाषा अच्छे आतंकवाद और बुरे आतंकवाद के रुप में देते हैं. आतंकवाद नये रुप में सामने आ रहा है. आतंकवाद से लड़ना है तो हम सबको एक साथ आना होगा.

आतंकवाद नए रुप और नए नाम ले रहा है. उत्तर, दक्षिण, पूरब या पश्चिम में कोई बडा या छोटा देश इसके खतरे से मुक्त नहीं है.उन्होंने कहा कि जो समंदर हमें जोड़ता है वही आज टकराव की वजह बन गया है. विश्‍व बदल रहा है ऐसे में जरूरी है कि हम नये विचार से आगे बढ़ें. पूरी दुनिया आतंकवाद का शिकार है. अंतरराष्‍ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ एक ठोस प्रस्ताव लाने की जरुरत है. सभी देशों को अंतरराष्‍ट्रीय नियम का पालन करना चाहिए.

संयुक्त राष्ट्र महासभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार संबोधित किया. मोदी के पहले बुरुंडी का संबोधन हुआ. मोदी का भाषण छठवें नंबर पर हुआ. अपने संबोधन के पहले उन्होंने यूएन महासचिव वान कह मून से मुलाकात की.

यून के हेडक्वाटर के बाहर मोदी के समर्थन में वहां प्रवासी भारतीय मौजूद दिखे जो ‘मोदी-मोदी’ का नारा लगा रहे थे. वहीं दूसरी ओर कई लोग वहां कश्‍मीर मुद्दे को लेकर मोदी का विरोध करते भी दिखे.इससे पहले वे अपनी अमेरिकी यात्रा के दूसरे दिन 9/11 मेमोरियल पहुंचे जहां उन्होंने हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी.

गौरतलब है कि मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को आज हिंदी में संबोधित किया. इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी और पीवी नरसिम्हा राव संयुक्त राष्‍ट्र को हिंदी में संबोधित कर चुके हैं. लेकिन यह पहली बार हुआ जब हिंदी में दिये गये भाषण को वहां उपस्थित लोग लाइव अंग्रेजी में हेडफोन की सहायता से सुन पाये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel