20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान:सेना ने हवाई हमले में 35 उग्रवादियों को मार गिराया

इसलामाबाद:पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में सेना के हवाई हमलों में कम से कम 35 आतंकवादियों की मौत हो गयी. ये उग्रवादी फरार होने की कोशिश कर रहे थे. सेना ने तालिबान के विरुद्ध अभियान चला रखा है. सेना ने संक्षिप्त बयान में कहा,‘बुधवार सुबह शैवाल घाटी में हवाई हमले में फरार होने […]

इसलामाबाद:पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में सेना के हवाई हमलों में कम से कम 35 आतंकवादियों की मौत हो गयी. ये उग्रवादी फरार होने की कोशिश कर रहे थे.

सेना ने तालिबान के विरुद्ध अभियान चला रखा है. सेना ने संक्षिप्त बयान में कहा,‘बुधवार सुबह शैवाल घाटी में हवाई हमले में फरार होने की कोशिश कर रहे 35 आतंकियों को मार गिराया गया.’

पाक सेना ने पिछले महीने आतंकियों के आधार शिविर को हटाने के लिए ‘जर्ब-ए-अज्ब’ अभियान शुरू किया था. उत्तरी वजीरिस्तान जिला सात अर्ध स्वायत्त कबायली जिलों में से एक है. हमला मंगलवार की घातक झड़प के बाद हुआ. मिराली इलाके में झड़प में पांच सैनिकों और 11 उग्रवादियों की मौत हो गयी.

सेना ने अब तक 480 विद्रोहियों को मार गिराया गया है. उग्रवादियों को हटाये जाने के लिए सेना के चलाये जा रहे अभियान की खबर के बाद अफगानिस्तान की सीमा से सटे बाजौर कबायली इलाके के पांच गांवों से हजारों लोग इलाके को छोड़ कर जाने लगे हैं. अब तक 20,000 लोग वहां से जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें