बीजिंग:चीन में सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने और स्थानीय कानूनों का उल्लंघन करने के मामले में एक प्रतिबंधित ईसाई समूह के 25 सदस्यों को आठ साल तक की जेल की सजा सुनायी गयी. सभी लोग ‘कुआनेंगशेन’ (ईश्वर का गिरजाघर) नामक धार्मिक समूह के हैं. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, उन पर अपने पंथ से जुड़ी सामाग्री को प्रसारित करने, सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने तथा राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप था.
चीन के निंगशिया हुई स्वायत्त क्षेत्र की एक अदालत ने इनके खिलाफ सजा सुनायी. यह समूह उस वक्त चर्चा में आया था, जब बीते 28 मई को इसके सदस्यों ने झावयुवान शहर में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी, क्योंकि उसने अपना फोन नंबर देने से मना कर दिया था.