21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने रक्षा बजट को 11 प्रतिशत बढाया

इस्लामाबाद: नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट को 627 अरब रपये से 11 प्रतिशत बढाकर 700 अरब रपये कर दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार तालिबानी विद्रोहियों के उभार के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा के समक्ष चुनौती को लेकर बेपरवाह नहीं रह सकती. इशाक डार ने राष्ट्रीय एसेम्बली में कल 3,900 […]

इस्लामाबाद: नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट को 627 अरब रपये से 11 प्रतिशत बढाकर 700 अरब रपये कर दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार तालिबानी विद्रोहियों के उभार के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा के समक्ष चुनौती को लेकर बेपरवाह नहीं रह सकती. इशाक डार ने राष्ट्रीय एसेम्बली में कल 3,900 अरब रुपये का बजट प्रस्तुत करते हुए यह घोषणा की.

डार ने कहा कि सरकारी खर्च को नियंत्रित करने के प्रयासों के बावजूद सरकार सशस्त्र बलों को ‘सभी जररी संसाधन’ उपलब्ध करायेगी. उन्होंने कहा कि देश राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों को लेकर बेपरवाह नहीं रह सकता.रक्षा खर्च में बढोतरी इन खबरों के बीच हुई है कि पाकिस्तानी सेना, शांति वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद तालिबानी विद्रोहियों के खिलाफ व्यापक अभियान चला सकती है जो अफगानिस्तान के सीमावर्ती कबीलाई क्षेत्रों में छुपे हैं. रक्षा बजट वर्ष 2014-15 के दौरान 700 अरब रुपये पर रखने का प्रस्ताव किया गया है.

डार ने बजट को व्यावसासयिक क्षेत्र के अनुकूल बताया और कहा कि इससे सरकार को इससे विनिर्माण क्षेत्र में घरेलू और विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि विनिर्माण, निर्माण और आवास क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश आकर्षित करने के लिये कर छूट 2017 तक जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें