इस्लामाबाद : कराची में पाकिस्तान वायुसेना (पीएएफ) के एक विमान के आज दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार दो चालकों की मौत हो गई. टीवी समाचार चैनलों के अनुसार प्रशिक्षण देने वाला यह विमान नियमित प्रशिक्षण अभियान के दौरान शहर में बल्दिया कस्बे के यूसुफ गोथ इलाके में बस टर्मिनल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
वायु सेना मिराज नामक इस विमान का इस्तेमाल प्रशिक्षण के लिए करती थी और विमान कथित रुप से तकनीकी खामी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ. द डॉन ने बताया कि पीएएफ प्रवक्ता ने विमान उडा रहे दोनों चालकों की दुर्घटना में मौत होने की पुष्टि की है. इस घटना में पांच नागरिक भी घायल हो गए. टर्मिनल में आग लग गई लेकिन दमकल विभाग के कर्मियों ने इस पर काबू पा लिया. कम से कम 10 बसें भी क्षतिग्रस्त हो गईं.