इस्लामाबाद : अफगानिस्तान सीमा के निकट पाकिस्तान के अशांत कबीलाई क्षेत्र में तालिबान के ठिकानों पर हमला बोलकर पाकिस्तानी जेट विमानों ने कम से कम 32 आतंकी मार गिराए. इनमें कई प्रमुख आतंकी कमांडर भी शामिल थे.
वायुसेना के बमवर्षकों ने आज सुबह उत्तरी वजीरीस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला बोला. उत्तरी वजीरीस्तान में तालिबान की खास पैठ है. एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि इन हमलों में कुछ महत्वपूर्ण कमांडरों समेत 32 आतंकी मारे गए.
अधिकारी ने कहा, इस बात की पुष्ट खबरें हैं कि पेशावर में आइडीपी के शिविर में हुए विस्फोट, मोहमांद और बजौर में विस्फोटकों से निर्दोष नागरिकों की हत्या और उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी में सुरक्षा बलों के काफिले पर हमले में शामिल आतंकी इन ठिकानों पर छिपे हुए थे. पाकिस्तान की सेना ने तालिबान द्वारा किए जाने वाली बमबारी के जवाब में हवाई हमलों की नीति अपनाई है. सैन्य प्रमुख जनरल रहील शरीफ ने सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हुए तालिबानी हमलों के कड़े जवाब की घोषणा की थी.
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार द्वारा जनवरी में वार्ताओं की घोषणा के बाद हवाई हमलों के इस्तेमाल को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया था लेकिन समझौते न हो पाने पर और तालिबान की ओर से बमबारी दोबारा शुरु कर दिए जाने पर सेना को हवाई हमले करने के लिए बाध्य होना पड़ा.