न्यूयॉर्क:अमेरिका के एक प्रभावशाली यहूदी समूह ने भारत के अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी चुनावी जीत पर बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में अमेरिका और इस्राइल के साथ भारत के संबंध और मजबूत होने की उम्मीद जतायी. अमेरिकन ज्यूइश कमिटी ने कहा कि चाहे कोई भी पार्टी सरकार में रही हो, वह सालों से भारत की अलग-अलग सरकारों के साथ आम हित एवं चिंताओं के मुद्दे पर मिल कर काम करती रही है.
एजेंसी के एशिया पैसिफिक इंस्टीट्यूट की निदेशक शिरा लोवेनबर्ग ने कहा,‘हम अमेरिका एवं इस्राइल के साथ भारत के व्यापक संबंधों को और मजबूत एवं विकसित करने के लिए मोदी और नयी सरकार के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं. भाजपा लंबे समय से इस्राइल और यहूदी लोगों की मित्र रही है.’ 2012 में एपीआइ का एक प्रतिनिधिमंडन मोदी से मिला था.