इस्लामाबाद : पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में एक आठ साल की बच्ची का कथित रुप से यौन उत्पीडन करने की कोशिश कर रहा मस्जिद का एक पेश-इमाम गिरफ्तार किया गया है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने आज अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह घटना कल मानेशरा जिले के चैहर गांव में हुई.
रिपोर्ट के अनुसार गांव के पेश-इमाम ने स्कूल जा रही बच्ची को फुसला कर मस्जिद ले गया. वहां से गुजर रहे कुछ लोगों को बच्ची की चीख की आवाज सुनाई दी जिसके बाद उन्होंने लडकी का यौन उत्पीडन की कोशिश कर रहे पेश-इमाम को पकड लिया. नाराज लोगों की भीड ने उसकी पिटाई कर दी और बाद में पुलिस को सौंप दिया.