वॉशिंगटन : मानव तस्करी मामलों पर संयुक्त राष्ट्र की एक शीर्ष विशेषज्ञ ने बोको हराम के विद्रोहियों द्वारा बंधक बनाई गई नाइजीरियाई छात्रओं की रिहाई के लिए बातचीत करने का आग्रह किया है. इस बीच, आशंका जताई जा रही है कि इन अपहृत छात्रओं को बेचा जा सकता है.
मानव तस्करी मामलों पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की विशेष अधिकारी जोए न्गोजी एजिलो ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘इन युवा लडकियों की जान के साथ हम कोई राजनीति नहीं कर सकते.’’ एजिलो भी नाइजीरियाई हैं. उन्होंने कहा कि वह बंधक संकट का समाधान बातचीत के जरिये चाहती हैं क्योंकि सैन्य हमले से इन लडकियों की जान खतरे में पड सकती है.
उन्होंने कहा ‘‘हमारे दिमाग में पहली बात यह होनी चाहिए कि उन्हें सुरक्षित घर वापस कैसे लाया जाए. वे अवयस्क हैं. उन्हें घर पर होना चाहिए, वह स्कूल जाने की हकदार हैं..उनकी शिक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए.’’