लॉस एंजिलिस : कैलिफोर्निया हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष के कंप्यूटर में खराबी आने से अमेरिका में करीब एक घंटे तक उडानें बाधित रहीं. कल देर शाम अमेरिकी फैडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने लॉस एंजिलिस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और दक्षिणी कैलिफोर्निया में उडानों को रोकने के आदेश दिए.
एफएए ने एक बयान में कहा, लॉस एंजिलिस हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष में कुछ तकनीकी खराबियां आई थी और इस नियंत्रण कक्ष द्वारा प्रबंधित होने वाले हवाई क्षेत्र में करीब एक घंटे तक अतिरिक्त उडाने आने से रोक दीं.
बयान में कहा गया है, कुछ उडानों का रुट बदला गया है और इस कक्ष द्वारा प्रंबधित हवाई क्षेत्र की ओर आने वाली उडानों को रोकने के लिए एजेंसी ने एक राष्ट्रव्यापी अलर्ट जारी किया था. इस ओर आने वाली उडानों पर से रोक जल्दी ही हटा ली गई लेकिन लॉस एंजीलस और सेन डिएगो में उडानों में देरी का अंदेशा है.