14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीरभूम हिंसा में पुलिस की लापरवाही के आरोप, सीबीआई ने रामपुरहाट थाने के निलंबित थाना प्रभारी को किया तलब

सूत्रों के मुताबिक तत्कालीन रामपुरहाट थाना आईसी से सीबीआई ने पूछताछ की. इस दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने पुलिस अधिकारी से ग्रामीणों की शिकायत के बारे में सवाल किया.

बीरभूम: पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट हिंसा मामले की जांच सीबीआई कर रही है. सबूतों के अध्ययन के साथ- साथ गवाहों से भी पूछताछ जारी है. वहीं, सीबीआई ने रामपुरहाट थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी त्रिदीप प्रमाणिक से रामपुरहाट में बागटुई हत्याकांड मामले में पूछताछ की. मंगलवार को निलंबित थाना प्रभारी को बीरभूम में अस्थायी सीबीआई कार्यालय में बुलाया गया था. सूत्रों के मुताबिक तत्कालीन रामपुरहाट थाना प्रभारी से सीबीआई ने पूछताछ की. इस दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने पुलिस अधिकारी से ग्रामीणों की शिकायत के बारे में सवाल किया. उनसे पूछा गया कि घटना के दिन पुलिस मौके पर क्यों नहीं गई और पुलिस से मदद मांगने पर भी मदद नहीं दी गई.

निलंबित थाना प्रभारी से किए गए कई सवाल

वहीं, जानकारी मिली है कि त्रिदीप प्रमाणिक ने सीबीआई द्वारा दी गई सभी सूचनाओं का खंडन किया है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक आज ही के दिन रामपुरहाट थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी से पूछा गया था कि घटना की रात बागटुई गांव के घरों में आग लगाने से पहले वहां कितने लोग जमा हो गए थे. क्या उनके पास हथियार और बम थे? .घटनास्थल से बम और हथियार दोनों बरामद किए गए हैं. हमलावर के पास हथियार नहीं थे तो हथियार कैसे आए? सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, थाना प्रभारी जवाब में कुछ नहीं कह पाए.

Also Read: पश्चिम बंगाल: बीरभूम हिंसा में मरने वालों की संख्या 9 हुई, एक जख्मी महिला ने तोड़ा दम

पुलिस की लापरवाही के आरोपों की जांच में जुटी सीबीआई

बता दें कि घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बागटुई गांव जाकर पुलिस की लापरवाही की बात कही थी. सीबीआई इस संबंध में पुलिस की भूमिका की जांच करना चाहती है. सीबीआई सूत्रों के अनुसार, घटना की जांच में गिरफ्तार किए गए अनारुल हुसैन से एक से अधिक बार पूछताछ की गई है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक घटना के चश्मदीद मिहिलाल शेख का बयान सोमवार को दर्ज किया गया था. आईसी के बयान का मिलान उनके बयान से हो रहा है. वहीं, कई अनगिनत सवालों के जवाब तलाश रही एसबीआई सभी के अलग-अलग बयानों का मिलान कर रही है.

रिपोर्ट- मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel