मुख्य बातें
Amit Shah Bengal Visit, West Bengal Election 2021, कोलकाता न्यूज : अमित शाह ने कहा, डंके की चोट पर सीएए लागू करेंगे, शरणार्थियों को गले लगायेंगे और घुसपैठियों को बंगाल से मार भगायेंगे. अमित शाह ने ठाकुरनगर में भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगाये. मुख्यमंत्री शरणार्थी कल्याण योजना की शुरुआत करेंगे, मतुआ समाज के लिए पेंशन स्कीम लागू करेंगे, बोले अमित शाह. घुसपैठियों को घुसने नहीं देंगे, शरणार्थियों को नागरिकता देकर गले लगायेंगे, अमित शाह का एलान. डंके की चोट पर बोले अमित शाह, वैक्सीनेशन का काम समाप्त होते ही मतुआ समाज को मिलेगी भारत की नागरिकता. भाजपा की सरकार बनते ही बंगाल के किसानों को मिलेंगे 12 हजार रुपये. पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर सियासत गर्म है. भाजपा के बड़े नेताओं का दौरा बंगाल आना जारी है. इसी क्रम में आज गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह बंगाल पहुंचे और ममता बनर्जी के किले को ध्वस्त करने के लिए हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी विफल सीएम हैं. जय श्री राम के बहाने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए उन्होंने आम लोगों से अपील की कि आप विकास के लिए बंगाल में बीजेपी की सरकार बनाएं.
