26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

The Night Manager Trailer Review: एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है अनिल कपूर की वेब सीरीज, जानें- कब-कहां देखें?

The Night Manager Trailer Review: अनिल कपूर और ऑदित्य रॉय कपूर की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' 17 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी. इसमें दर्शकों को एक आर्म्स डीलर, नाइट मैनेजर, प्यार और धोखे का खतरनाक खेल देखने को मिलेगा.

The Night Manager Trailer Review: मनोरंजन जगत के मशहूर कलाकार अनिल कपूर (Anil Kapoor) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) इन-दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ये सीरीज 17 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. ट्रेलर की शुरुआत दमदार डायलॉग से होती है, जिसमें अदित्य कहते हैं कि अंधेरे के उसपार रोशनी नहीं, अक्सर और भी ज्यादा अंधेरा होता है…बाद में अनिल कपूर आर्म डीलर की भूमिका में दिखाई देते हैं, वह कहते हैं कि दूरे से तमाशे की तरह देखों तो जंग कितनी खूबसूरत चीज है…खासकर उनके लिए जो लड़ना नहीं चाहते…लड़ाना चाहते हैं, इस शो टाइम नाउ.

ये है वेब सीरीज की कहानी

ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि अनिल कपूर एक आर्म डीलर हैं. जिसका नाम शैंलेद्र रुंगता है. वहीं आदित्य रॉय कपूर एक खुफिया जासूस के साथ होटल के नाइट मैनेजर का रोल प्ले कर रहे हैं. किसी मोड़ पर आदित्य अनिल कपूर के बेटे की जान बचाते हैं, जिसके बाद एक्टर उनके फैमिली में शामिल हो जाते हैं. हालांकि आदित्य हथियारों के सौदागर को पकड़वाने में कामयाब होते हैं या नहीं ये तो सीरीज देखकर ही पता चलेगा. कुल मिलाकर ‘न नाइट मैनेजर’, आर्म्स डीलर, नाइट मैनेजर, प्यार और धोखे का खतरनाक खेल है. जिसमें हर मोड पर कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेंगे. आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर अभिनीत, आगामी डिज़्नी+ हॉटस्टार सीरीज़ में शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम, सास्वता चटर्जी और रवि बहल भी हैं।

द नाइट मैनेजर के बारे में

17 फरवरी को डिज्नी + हॉटस्टार पर प्रीमियर होने वाली थ्रिलर वेब सीरीज का निर्देशन संदीप मोदी ने किया है. ये सीरीज ब्रिटिश श्रृंखला, भारतीय रूपांतरण हैं. छह-भाग वाली ब्रिटिश श्रृंखला का निर्देशन ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता सुसैन बिएर ने किया था. इसमें टॉम हिडलेस्टन ने अभिनीत किया और इसमें ह्यूग लॉरी, ओलिविया कॉलमैन, टॉम हॉलैंडर और एलिजाबेथ डेबिकी भी थे. सीरीज को 1993 के जॉन ले कार्रे उपन्यास से अनुकूलित किया गया था और 21 फरवरी, 2016 को यूके में प्रसारित किया गया था.

Also Read: Nora Fatehi: मात्र 5 हजार लेकर हिरोइन बनने भारत आई थीं दिलबर गर्ल, आज है करोड़ों की मालकिन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें