Gadar 2: सनी देओल की गदर 2 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. इसके गाने और डायलॉग एक बार फिर से दर्शकों को दीवाना बना रहे है. गदर के दो गाने उड़ जा काले कावा और मैं निकला गड्डी ले के को गदर 2 में रीक्रिएट किया गया है. इस गाने के ओरिजिनल म्यूजिक कम्पोजर उत्तम सिंह को ये पसंद नहीं आया. इसपर उनका गुस्सा फूट पड़ा. उत्तम सिंह ने कहा कि, “उन्होंने मुझे गदर 2 के लिए नहीं बुलाया और मुझे फोन करके काम मांगने की आदत नहीं है. उन्होंने फिल्म में मेरे दो गानों का इस्तेमाल किया है. साथ ही उन्होंने मेरे द्वारा रचित बैकग्राउंड म्यूजिक का भी इस्तेमाल किया है. उनमें इतनी तमीज तो होनी चाहिए थी कि मेरे गाने इस्तेमाल करने से पहले कम से कम एक बार मुझसे पूछ लेते.’
Gadar 2: Sunny Deol's Gadar 2 is creating history at the Indian box office. Its songs and dialogues are once again making the audience crazy. Two songs of Gadar Ud Ja Kale Kava and Main Nikla Gaddi Le Ke have been recreated in Gadar 2. The original music composer of this song, Uttam Singh, did not like it. His anger erupted on this. Uttam Singh said, “They did not call me for Gadar 2 and I am not used to calling and asking for work. He has used two of my songs in the film. Along with this, he has also used background music composed by me. He should have had so much manners that he would have asked me at least once before using my songs.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए