बंगाल में चल रहे सियासी घमासान के बीच आज टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से इस्तीफे का एलान कर दिया है. इसके बाद से बंगाल की सियासत और गरमा गयी है क्योंकि चुनाव से पहले बंगाल में ममता के लिए दिनेश त्रिवेदी का यह किसी झटके से कम नहीं है. शायद यही वजह है कि दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे से बौखलाये टीएमसी ने उन्हें विश्वासघाती तक करार दे दिया है. वहीं भीजेपी ने भी इस पर चुटकी लेते हुए कहा भी बीजेपी में उनका स्वागत है.