राजधानी पटना के हड़ताली मोड़ पर स्थित विश्वेश्वरैया भवन में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई. आग बिल्डिंग के तीसरी-चौथी मंजिल पर लगी जो कि धीरे-धीरे 6वीं मंजिल को भी अपनी जद में ले लिया है. आग लगने से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इधर, इस आग पर बवाल शुरु हो गया है. अग्निशमन डीजी शोभा अहोतकर ने इस मुद्दे पर लोकल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि पटना की सुस्ती के कारण अग्निशमन विभाग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.इधर, इससे जुड़े सवाल करने पर पटना के एसएसपी ने कहा कि इसका जवाब वे ही दे सकती है. हमारी टीम समय पर घटनास्थल पर पहुंच गई थी. घटनास्थल पर लगी सीसीटीवी कैमरा से इसे देखा जा सकता है. देखिए वीडियो....