Vial Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स ने गरीब और प्साया समझ कर कबाड़ बिनने वाले शख्स को कोल्ड ड्रिंक पीने को दी. कोल्ड ड्रिंग की बोतल लेकर उस शख्स ने ऐसा किया कि लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने वीडियो को काफी पसंद किया है. वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर pakamatbro के आईडी से शेयर किया गया है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स साइकिल पर सवार है. वो एक बोतल में शायद कोल्ड ड्रिंक पी रहा है. इसी दौरान बगल में एक और लड़का आकर खड़ा हो जाता है. उसकी पीठ पर एक बोरा लदा हुए है, देखने से वो शीशी बोतल उठाने वाला लग रहा है. साइकिल सवार लड़के ने सोचा कि शायद वो प्यासा हो इस कारण वो लगातार उसके बोतल को देख रहा है. शायद यही सोचकर साइकिल पर बैठे लड़के ने उसे कोल्ड ड्रिंग समेत अपनी बोतल दे दी. इसके बाद पहले लड़के ने जो किया उसे देखकर यूजर्स अपनी हंसी रोक ही नहीं पा रहे हैं.
कोल्ड ड्रिंक फेंक बोतल लेकर चलता बना लड़का
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बोरा लिए हुए लड़के को साइकिल पर बैठे लड़के ने अपनी कोल्ड ड्रिंक दे दी. लेकिन उसने कोल्ड ड्रिंक बोतल से फेंककर बोतल को अपने बोरे में डाल लिया. घटना के बाद साइकिल सवार युवक काफी नाराज भी हुआ. उसने कार्क फेंक कर उसे मारने की भी कोशिश की. वहीं यह घटना न केवल लोगों का ध्यान खींच रही है, बल्कि लोगों को जमकर हंसा रही है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. लोगों का खूब मनोरंजन हो रहा है. वीडियो देखकर कई लोगों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘बेरोजगार हूं प्यासा नहीं.’ एक यूजर ने लिखा ‘अपुन को बस खाली बोलत चाहिए.’ इसी से कई और यूजर्स ने भी कमेंट किया है. कई लोगों ने हंसने वाला इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन दिया है.

