Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वीडियो वायरल होता रहता है. वीडियो अगर जंगल और जंगली जानवरों का हो तो लोगों को यह ज्यादा पसंद आता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. वीडियो हिरण, अजगर सांप और दो शेरों से जुड़ा है. इसमें जंगल का विहंगम दृश्य भी दिखाई दे रहा है, जहां जीने का दो ही मकसद है, पहला शिकार और दूसरा शिकारी से बचाव. वीडियो को यूजर्स ने काफी पसंद किया है. इंटरनेट पर यह तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में क्या दिखाई दे रहा है?
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक हिरण को अजगर सांप ने अपनी कुंडली में जकड़ हुआ है. अजगर हिरण को निगलने की तैयारी में थी कि अचानक से मौके पर दो शेर आ गए. शेरों ने अजगर से की जकड़ से हिरण को निकालने की कोशिश की, लेकिन सांप भी शिकार को ऐसे ही जाने देने के मूड में नहीं था. एक बार तो अजगर ने शेरों पर हमला भी किया. 18 सेकंड के वीडियो को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं.
Read Also: Viral Video : काटते वक्त कितना जहर छोड़ता है सांप, देखें 19 सेकंड के वीडियो में
इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो अपलोड करने के साथ ही इसे 9 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है कि शेर एक चट्टानी अजगर को परेशान कर रहे हैं जो शांति से अपने शिकार हिरण को खाना शुरू करना चाहता है.’
यह भी पढ़ें : Viral Video : नशे में युवक ने बाघ को शराब पिलाई? यहां जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

